Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 19 साल के खिलाड़ी ने BBL में पांच विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका, IPL ऑक्शन में SRH ने खर्च किए थे करोड़ों रूपये

19 साल के खिलाड़ी ने BBL में पांच विकेट हॉल लेकर मचाया तहलका, IPL ऑक्शन में SRH ने खर्च किए थे करोड़ों रूपये

Jack Edwards: सिडनी सिक्सर्स के यंग ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स ने BBL के मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में कुल पांच विकेट अपने नाम किए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 20, 2025 09:09 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 09:09 pm IST
Jack Edwards- India TV Hindi
Image Source : X@AWAISSHOUKAT08 जैक एडवर्ड्स

Jack Edwards: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों वहां का घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस लीग में 20 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के 19 साल के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। उन्होंने मैच में सिडनी थंडर की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। बता दें कि BBL में जैक एडवर्ड्स के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ऑरेंज आर्मी के फैंस काफी खुश होंगे। इस 25 साल के खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 3 करोड़ रूपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।

जैक एडवर्ड्स ने इन पांच खिलाड़ियों को किया आउट

BBL 2025-26 का सातवां मुकाबला सिडनी के ENGIE स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में जैक एडवर्ड्स ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर सिडनी थंडर की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इस दौरान उन्होंने सैम कोंस्टास (2 रन), डेविड वॉर्नर (2 रन), सैम बिलिंग्स (51 रन), शादाब खान (41 रन) और डेनियल सैम्स (1 रन) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को आउट किया।

जैक एडवर्ड्स को खरीदने के लिए इन फ्रेंचाइजियों ने दिखाई थी दिलचस्पी

16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए IPL ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर दिए। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं, यही वजह है कि उन्हें खरीदने के लिए SRH के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी बड़ी टीमों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। ऐसे में अब SRH के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जैक एडवर्ड्स आईपीएल में भी वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा उन्होंने BBL के इस सीजन में किया है।

सिडनी सिक्सर्स ने जीता मैच

बिग बैश लीग 2025-26 के सातवें मुकाबले सिडनी थंडर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। उनके लिए जोश फिलिप (96) और बाबर आजम (58) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में सिडनी थंडर की पूरी टीम 19.1 ओवर में 151 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने ये मुकाबला 47 रनों से इस मैच को अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्यों नहीं हुआ रिजर्व प्लेयर्स का ऐलान, BCCI सचिव ने बताई इसकी वजह

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा- मुझे पता है कि क्या करना है

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement