Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोहरे की वजह से नादिया नहीं जा सके PM मोदी, अब 'एक्स' पर कही अपने दिल की बात

कोहरे की वजह से नादिया नहीं जा सके PM मोदी, अब 'एक्स' पर कही अपने दिल की बात

पीएम मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में जनसभा के लिए नहीं पहुंच सके। पीएम मोदी ने एक्स पर एक थ्रेड शेयर करते हुए कुछ मुद्दों को उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 20, 2025 07:23 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 07:23 pm IST
PM मोदी ने एक्स पर उठाए मुद्दे।- India TV Hindi
Image Source : X/BJP4INDIA PM मोदी ने एक्स पर उठाए मुद्दे।

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के नादिया में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। हालांकि खराब मौसम की वजह से वह कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा सके। इसके बाद पीएम मोदी ने वर्चुअली जनसभा को संबोधित किया। वहीं अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक थ्रेड शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि रैली में शामिल न हो पाने की वजह से वह कई मुद्दों पर नहीं बोल सके थे, जो उन्होंने एक्स पर थ्रेड के माध्यम से शेयर किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "कुछ और मुद्दे भी हैं, जिन्हें मैं रानाघाट में उठाना चाहता था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मैं रैली में खुद शामिल नहीं हो पाया। यहां एक थ्रेड है जिसमें कुछ मुद्दों पर बात की गई है…"

'नादिया का खास स्थान'

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "हम सभी जो भारतीय संस्कृति की महानता में विश्वास करते हैं, उनके लिए नादिया का एक बहुत खास स्थान है। यह भूमि श्री चैतन्य महाप्रभु से जुड़ी हुई है। इस भूमि का दूसरों की सेवा करने का इतिहास रहा है, एक ऐसी भावना जो मेरी मतुआ बहनों और भाइयों में झलकती है। इसलिए, नादिया और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

'पश्चिम बंगाल के लिए दिन-रात कर रहे काम'

पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारी सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों को सशक्त बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। 52 लाख घरों को मंज़ूरी दी गई है, जो इस बात का सबूत है कि हर किसी के सिर पर छत हो। राज्य के एक करोड़ से ज़्यादा परिवारों को जल जीवन मिशन से फ़ायदा हुआ है। एक बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद, काम और भी तेज़ी से होगा ताकि लाभार्थियों की संख्या बढ़ सके। पश्चिम बंगाल के लोगों को बेहतरीन क्वालिटी और किफायती हेल्थकेयर देने के लिए, 13,000 से ज़्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। 750 से ज़्यादा PM-BJP केंद्र हैं जो सस्ती दरों पर दवाएं देते हैं।"

'अच्छे शासन में विश्वास करती है BJP'

उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों ने बार-बार दिखाया है कि उन्हें जंगल राज की वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं है। अब समय आ गया है कि हम पश्चिम बंगाल में TMC की वजह से फैले महा जंगल राज से भी खुद को आज़ाद करें। BJP स्पीड और बड़े पैमाने पर काम करने में विश्वास करती है। BJP अच्छे शासन में विश्वास करती है। लेकिन, TMC को सिर्फ़ कमीशन और रिश्वत की चिंता है। TMC के असहयोगी रवैये के कारण आवास, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा और बहुत कुछ शामिल हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।"

'टीएमसी सरकार पर साधा निशाना'

टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "अगर TMC मोदी का विरोध करना चाहती है, तो वह सौ बार कर सकती है। अगर TMC बीजेपी का विरोध करना चाहती है, तो वह बार-बार कर सकती है। लेकिन TMC पश्चिम बंगाल का विकास क्यों रोक रही है? उनकी राजनीति स्वार्थ से भरी हुई है। पिछले कुछ सालों में पश्चिम बंगाल के लोगों ने बहुत कुछ सहा है। पश्चिम बंगाल की नारी शक्ति की हालत बहुत दुखद है। पश्चिम बंगाल जैसा फुटबॉल पसंद करने वाला राज्य TMC की वजह से शर्मसार हुआ है। हाल की घटना ने फुटबॉल पसंद करने वाले कई युवाओं का दिल तोड़ दिया है।"

'घुसपैठियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई'

पीएम मोदी ने कहा, "TMC उन घुसपैठियों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है, जो बदले में पश्चिम बंगाल के गरीबों को लूटते हैं, आतंक, अराजकता फैलाते हैं और हमारी नारी शक्ति के खिलाफ अत्याचार करते हैं। यह मोदी का पश्चिम बंगाल के लोगों से वादा है कि राज्य में BJP सरकार बनने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं हर मतुआ और नामाशूद्र परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि हम हमेशा उनकी सेवा करेंगे। वे यहां TMC की दया पर नहीं हैं। उन्हें CAA की वजह से भारत में सम्मान के साथ रहने का अधिकार है, जिसे हमारी सरकार लाई है। पश्चिम बंगाल में BJP सरकार बनने के बाद हम मतुआ और नामाशूद्र समुदायों के लिए और भी बहुत कुछ करेंगे।"

यह भी पढ़ें-

PM मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर लगाए NE की उपेक्षा का आरोप

'सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन...', बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर अबू आजमी का बयान

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement