Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. UK: कबड्डी के लफड़े में 3 भारतीयों को सुनाई गई 11 साल की सजा, ब्रिटेन की अदालत ने ठहराया दोषी

UK: कबड्डी के लफड़े में 3 भारतीयों को सुनाई गई 11 साल की सजा, ब्रिटेन की अदालत ने ठहराया दोषी

ब्रिटेन ने भारतीय मूल के 3 व्यक्तियों को कबड्डी मैच के दौरान हुए एक लफड़े में 11 साल से अधिक की सजा सुनाई है। जबकि इस केस से जुड़े 2 आरोपियों को बरी कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 20, 2025 09:07 pm IST, Updated : Dec 20, 2025 09:07 pm IST
UK कोर्ट। - India TV Hindi
Image Source : AP UK कोर्ट।

लंदन: इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में डर्बी में हुए एक कबड्डी टूर्नामेंट में लफड़े के मामले में 3 भारतीयों को 11 साल की सजा सुनाई गई है। घटना 2 साल पहले की है। डर्बी में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बड़े पैमाने पर हुई झड़प के दौरान इन तीनों भारतीयों पर हथियार लहराने का दोषी पाया गया है। ब्रिटेन की एक अदालत ने इन्हें कुल 11 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है। डर्बीशायर पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दमनजीत सिंह (35), बूटा सिंह (35) और राजविंदर तखर सिंह (42) सभी 2023 में अल्वास्टन में हुए कबड्डी टूर्नामेंट में हुई हिंसक झड़प में शामिल थे, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। वे सभी आरोपों से इनकार कर रहे थे, लेकिन पिछले महीने डर्बी क्राउन कोर्ट में मुकदमे के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया

घटनास्थल पर गोली चलाने का भी था आरोप

पुलिस के अनुसार 20 अगस्त 2023 को रविवार की दोपहर करीब 4 बजे एल्वास्टन लेन के पास घटनास्थल पर गोली चलने और हथियारों से लड़ाई की सूचना मिली थी। घटना की वीडियो फुटेज में बूटा सिंह को विरोधी समूह का पीछा करते हुए देखा गया।
हिंसा के समय उनके पास हथियार नहीं था, लेकिन दो दिन बाद जब पुलिस ने उनकी कार रोकी तो बूट में दो माचेटे मिले।"फुटेज में दमनजीत सिंह और राजविंदर तखर सिंह को भी झड़प के दौरान बड़े चाकूओं के साथ देखा गया। तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में आरोप लगाए गए। बूटा सिंह को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई। दमनजीत सिंह तीन साल और चार महीने की सजा दी गई। राजविंदर तखर सिंह को तीन साल और 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई।

2 आरोपी हुई बरी

हिंसा में अपनी भूमिका के लिए मुकदमे पर चल रहे दो अन्य व्यक्तियों को जूरी ने बरी कर दिया। ताजी सजा पिछले साल हिंसा में शामिल सात अन्य भारतीय मूल के व्यक्तियों को जेल भेजे जाने के बाद आई है। जो एक खेल आयोजन में शामिल लोगों के लिए सुखद दिन होना चाहिए था, वह बड़े पैमाने की हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने कहा कि हमें पता है कि इस घटना और उसके बाद की पुलिस जांच का इलाके में रहने वाले लोगों तथा उपस्थित दर्शकों पर बड़ा प्रभाव पड़ा और हम सभी की आभारी हैं जिन्होंने हमारी जांच में मदद की। पुलिस को गोली चलने और हथियारों से लड़ाई की सूचनाओं के बाद घटनास्थल पर बुलाया गया था और पता चला कि झड़प पहले से योजना बनाई गई थी, जिसमें एक समूह डर्बी के ब्रंसविक स्ट्रीट पर पहले मिला था।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement