चेंगदू: चीन में एक कॉन्सर्ट में ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने इतना शानदार डांस किया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क भी वीडियो देखकर इस कदर प्रभावित हुए कि इसे 'इम्प्रेसिव' करार दे दिया। बता दें कि रोबोट्स ने यह डांस चीनी मूल के अमेरिकी गायक -गीतकार वांग लीहोम के कॉन्सर्ट में किया। यह कॉन्सर्ट चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में स्थित चेंगदू शहर में हुई और इसने तहलका मचा दिया। लीहोम का यह कॉन्सर्ट उनकी 'बेस्ट प्लेस टूर' का हिस्सा था। गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में 6 ह्यूमनॉइड रोबोट्स स्टेज पर आए और गायक के साथ परफॉर्म किया।
लीहोम के गाने 'ओपन फायर' पर डांस कर रहे थे रोबोट्स
स्टेज पर धमाल मचाने वाले ये रोबोट्स चांदी के रंग के चमकीले कपड़ों में थे और वे वांग लीहोम के गाने 'ओपन फायर' पर डांस कर रहे थे। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रोबोट्स ने हाथ हिलाना, पैरों से किक मारना, घूमना और जंप करना जैसे बेहद मूवमेंट्स पूरी तरह संगीत की ताल के साथ किए। इन रोबोट्स को देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि ये मशीनी हैं, क्योंकि वे संगीत की लय में पूरी तरह घुल-मिल गए थे। परफॉर्मेंस के अंत में सभी रोबोट्स ने एक साथ वेबस्टर फ्लिप भी किया, जो देखते ही बनता था।
परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ह्यूमनॉइड रोबोट्स हांगझोउ की रोबोटिक्स कंपनी यूनिट्री रोबोटिक्स के हैं। इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। शुक्रवार को एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट को 'Impressive' लिखते हुए रिपोस्ट किया जिसमें कहा गया था, 'चीन के रोबोट्स अब सब कुछ कर रहे हैं, यहां तक कि प्रोफेशनल्स की तरह स्टेज पर डांस भी।' पूरी दुनिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस परफॉर्मेंस की खूब चर्चा हो रही है। लोग अपने डांस मूव्स में एकदम कूल लग रहे इन रोबोट्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।




