Nathan Lyon: एडिलेड में एशेज सीरीज में जीत की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ स्पिनर नाथन लायन चोटिल हो गए हैं। उन्हें दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। ऐसे में उन्हें एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन मैदान के बाहर जाना पड़ा। यह चोट उन्हें पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान लगी। लायन रविवार को फाइन लेग बाउंड्री पर डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक वह दर्द से कराहते नजर आए और दाहिनी जांघ के ऊपरी हिस्से को पकड़ते हुए लंगड़ाने लगे। इस दृश्य ने 2023 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान लगी उनकी पिंडली की गंभीर चोट की यादें ताजा कर दीं। 38 साल के लायन को तुरंत मैदान छोड़कर जाना पड़ा और फिर टीम फिजियो ने उनका इलाज किया। बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि लायन अब इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
लायन ने फेंके 50 से ज्यादा ओवर
लायन उस समय गेंदबाजी कर रहे थे, जब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के आखिरी चार विकेट गिराकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश में था। इस टेस्ट में उन्होंने 53 ओवर फेंके थे। एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट में उन्होंने सिर्फ दो ओवर डाले थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। लायन की यह नई सॉफ्ट टिश्यू इंजरी ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि इससे पहले इस समर जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना कर चुके हैं। गौरतलब है कि 2023 एशेज में जिस गंभीर पिंडली की चोट के कारण लायन अंतिम तीन टेस्ट नहीं खेल पाए थे, वह भी उनके दाहिने पैर में ही थी।
ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी मुश्किल
अगर चोट गंभीर साबित होती है, तो लायन के लिए इस सीरीज के अंतिम दो टेस्ट (मेलबर्न और सिडनी) में खेलना मुश्किल हो सकता है। तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच सिर्फ चार दिन का अंतर है, जबकि चौथे और पांचवें टेस्ट के बीच भी इतना ही समय है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत है और एशेज बरकरार रखने की संभावना से चयनकर्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है। यदि लायन को रिप्लेस करना पड़ा, तो मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी प्रमुख दावेदार हैं। कुहनेमैन ने इस साल श्रीलंका में लायन के साथ गेंदबाजी करते हुए दो टेस्ट में 16 विकेट झटके थे। वहीं, 2023 में इंग्लैंड दौरे पर लायन के चोटिल होने पर टॉड मर्फी ने उनकी कमी बखूबी पूरी की थी।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट और ODI टीम को लेकर आई बड़ी खबर, 27 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी से गदगद हुए पिता, सेलेक्शन को लेकर कही यह बात