Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋचा घोष ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, एक झटके में कर दिए कई रिकॉर्ड्स धराशायी

ऋचा घोष ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, एक झटके में कर दिए कई रिकॉर्ड्स धराशायी

IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के बल्ले से बेहतरीन 94 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और चार छक्के लगाए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 09, 2025 08:04 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 08:04 pm IST
Richa Ghosh- India TV Hindi
Image Source : AP ऋचा घोष

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 22 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से रौद्र रूप देखने को मिला। ऋचा ने इस मैच में सिर्फ 77 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 94 रनों की पारी खेली। इसके दम पर टीम इंडिया इस मुकाबले में 251 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऋचा ने अपनी इस पारी के दम पर जहां वनडे करियर में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा किया तो वहीं उन्होंने कई और नए रिकॉर्ड्स भी बनाने का काम किया।

ऋचा ने थोड़ा क्लोए ट्रेयोन का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ मैच में जब ऋचा घोष मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी थी तो उस समय टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन था। यहां से ऋचा ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ रन गति को लगातार बढ़ाने का प्रयास किया। ऋचा को जब स्नेह राणा का साथ मिला तो दोनों ने मिलकर आखिरी के 10 ओवर्स में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। ऋचा अब महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसमें उन्होंने क्लोए ट्रेयोन के 74 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

ऋचा घोष ने मेग लैनिंग और एलिसा हीली को छोड़ा पीछे

महिला वनडे क्रिकेट में ऋचा घोष अब सबसे कम गेंदों में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज बन गई हैं। ऋचा घोष ने अपने 1000 वनडे रन 1010 गेंदों में पूरे किए। वहीं इस मामले में उन्होंने मेग लैनिंग और एलिसा हीली को पीछे छोड़ने का काम किया। महिला वनडे में सबसे कम गेंदों में हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर के नाम पर है जिन्होंने सिर्फ 917 गेंदों में ये आंकड़ा हासिल किया था।

वनडे में भारत के लिए इस मामले में बनी दूसरी महिला विकेटकीपर बल्लेबाज

ऋचा घोष महिला वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की दूसरी ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जो 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हुई हैं। ऋचा से पहले ये कारनामा टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी अंजू जैन ने किया था। वहीं ऋचा और स्नेह राणा के बीच हुई 8वें विकेट के लिए इस मुकाबले में 88 रनों की साझेदारी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 8वें या उससे नीचे के विकेट के लिए अब तक की संयुक्त रूप से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, लेकिन भारतीय टीम की टेंशन नहीं हो रही है कम

मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर BCCI ने फ्रेंजाइजियों को भेजी गाइडलाइन, सिर्फ 5 प्लेयर्स रिटेन करने की मिली छूट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement