महिला प्रीमियर लीग यानी WPL के अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं, वहीं चौथा सीजन साल 2026 की शुरुआत में खेला जाएगा। वूमेन्स प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर बीसीसीआई ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को गाइडलाइन भेज दी है, जिसमें उन्हें अधिकतम 5 प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका दिया गया है।
फ्रेंचाइजियों को मिली मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई से ये गाइडलाइन
डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई की तरफ से जो गाइडलाइन मिली है उसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार सिर्फ 5 प्लेयर्स ही रिटेन किए जा सकते हैं। इसमें अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 2 विदेशी खिलाया और दो अनकैप्ड प्लेयर्स से अधिक नहीं हो चाहिए। वहीं यदि कोई फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती है तो उस स्थिति में उन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रखना जरूरी होगा। वहीं सभी फ्रेंचाइजियों को 5 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स के नाम देने होंगे, जिसमें मेगा ऑक्शन का आयोजन 25 से 29 नवंबर के बीच किया जा सकता है।
पहली बार ऑक्शन में टीमों को मिलेगा आरटीएम का ऑप्शन
वूमेन्स प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई की तरफ से एक और नए नियम को लागू करने का फैसला लिया गया है, जिसमें प्लेयर्स ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजियों को आरटीएम यानी राईट टू मैच कार्ड का प्रयोग करने का भी मौका मिलेगा, जिसमें वह अपनी टीम के किसी पुराने खिलाड़ी को ऑक्शन प्राइज पर फिर से शामिल कर सकते हैं। एक टीम को अधिकतम पांच आरटीएम यूज करने का मौका रहेगा, लेकिन इसकी संख्या उनके रिटेन किए गए प्लेयर्स के हिसाब से कम भी हो जाएगी। यदि कोई फ्रेंचाइजी चार प्लेयर्स को रिटेन करती है तो उन्हें एक आरटीएम कार्ड का यूज करने का मौका मिलेगा। वहीं तीन प्लेयर्स रिटेन करने पर 2 आरटीएम और 2 प्लेयर्स रिटेन करने पर तीन आरटीएम और एक प्लेयर रिटेन करने पर चार आरटीएम यूज करने का मौका मिलेगा।
फ्रेंचाइजियों को मिलेगा 15 करोड़ का पर्स, प्लेयर्स रिटेन करने पर कम होंगे इस तरह पैसे
मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों को 15 करोड़ रुपए का पर्स मिला है, जिसमें यदि कोई टीम ऑक्शन से पहले 5 प्लेयर्स रिटेन करती है तो उनके पर्स से सीधे 9.25 करोड़ रुपए कम हो जाएंगे। इसमें पहले प्लेयर के लिए उनके पर्स से 3.5 करोड़ रुपए, दूसरे प्लेयर के लिए 2.5 करोड़ रुपए, तीसरे प्लेयर के लिए 1.75 करोड़ रुपए, चौथे प्लेयर के लिए एक करोड़ रुपए और पांचवें खिलाड़ी को रिटेन करने पर 50 लाख रुपए कम हो जाएंगे। वहीं चार प्लेयर्स को रिटेन करने पर 8.75 करोड़ रुपए तो वहीं तीन प्लेयर्स के लिए 7.75 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजी के पर्स से कम होंगे। वहीं फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए प्लेयर्स को लेकर उनको निर्धारित राशि से कम पैसे देने की छूट मिली है लेकिन उनके पर्स तय पैसे ही कटेंगे। वहीं फ्रेंचाइजियों को 7 नवंबर तक ऑक्शन के लिए अपने प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी, जिसमें बीसीसीआई उन्हें 20 नवंबर तक ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भेज देगा।