Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, लेकिन भारतीय टीम की टेंशन नहीं हो रही है कम

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, लेकिन भारतीय टीम की टेंशन नहीं हो रही है कम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे विश्व कप 2025 के तहत मुकाबले में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर छोटे से स्कोर पर आउट हो गईं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 09, 2025 05:31 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 05:31 pm IST
smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : PTI स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त मिशन वर्ल्ड कप 2025 में जुटी हुई है। भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैच जीत लिए हैं और अब तीसरे मैच की बारी है। टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद अपनी सलामी बल्लेबाज से रहती हैं, जिनका नाम स्मृति मंधाना है। स्मृति मंधाना ने इस साल एक नया कीर्तिमान तो रच दिया है, लेकिन उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा है, जिसके लिए वे जानी और पहचानी जाती हैं। भारतीय टीम के लिए ये एक चिंता की बात है। 

तीन मैचों में बना सकी हैं केवल 54 ही रन

स्मृति मंधाना इस साल के विश्व कप में अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं और उनके बल्ले से केवल 54 ही रन आए हैं। इन तीन मैचों के दौरान उनका औसत केवल 18 रहा है और वे 72.97 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही हैं। लेकिन अगर इसी साल वर्ल्ड कप से पहले के आंकड़े देखें तो वे बहुत शानदार हैं। विश्व कप से पहले स्मृति मंधाना ने इस साल जो 14 पारियां खेली, उसमें 928 रन बनाने में वे कामयाब रही थीं। तब उनक औसत 66.28 का था और वे 115.85 के स्ट्राइक रेट से रन बना रही थीं। इससे साफ पता चलता है कि वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद अचानक स्मृति मंधाना के खेल में गिरावट आई है। 

बिना स्मृति मंधाना के नहीं बनेगी टीम इंडिया की बात 

अभी तो वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है और टीम को यहां से भी कई मैच खेलने हैं। अगर इसी तरह का फार्म स्मृति मंधाना का रहा तो टीम अपने मिशन वर्ल्ड कप में कामयाब हो पाएगी कि नहीं, इसको लेकर शक है। खास बात ये है कि पिछले तीन मैचों में भी स्मृति मंधाना को शुरुआत मिली, जो वे चाहती हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी वे उसे ड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई हैं। बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बदौलत टीम ने पहले दो मैच तो जीत लिए, लेकिन अब चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैकफुट पर दिखी टीम

भारतीय टीम अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका से खेल रही है। इसमें शुरुआत तो ठीक हुई, लेकिन जैसे ही स्मृति मंधाना का विकेट गिरा, एक के बाद के बाद एक विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो टीम को टेंशन देने के लिए काफी है। अब जल्द ही स्मृति मंधाना को अपना वही फार्म वापस पाना होगा, जो विश्व कप से पहले दिखा रही थीं, तभी काम बनेगा। 

यह भी पढ़ें 

स्मृति मंधाना ने चकनाचूर किया 28 साल पुराना रिकॉर्ड, छक्का लगाकर रचा इतिहास

शुभमन गिल दिल्ली में रचेंगे महाकीर्तिमान, डॉन ​ब्रेडमैन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे पहले कप्तान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement