एशिया कप फाइनल को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमें पता था कि हम आसानी से पाकिस्तान को
एशिया कप 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। इस बीच उसी फाइनल मैच को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। वरुण ने बताया कि वह जानते थे कि वो आसानी से फाइनल में पाकिस्तान को हरा देंगे।
एशिया कप फाइनल को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान
चक्रवर्ती ने मंगलवार को मुंबई में सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान कहा कि अगर आपने एशिया कप का ट्रेंड देखा हो, तो पहले आठ ओवरों में सभी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने शानदार शुरुआत की। उसके बाद, आठवें ओवर से लेकर अगले 17वें ओवर तक, रन बनाना बहुत मुश्किल था। हम जानते थे कि अगर उन्होंने पहले आठ ओवरों में खूब रन बनाए, तो भी अगर हमें एक-दो विकेट भी मिल गए, तो हम आसानी से मैच में वापसी कर सकते हैं और यही हुआ।
हमें पता था कि हम फाइनल मैच आसानी से जीत लेंगे- वरुण चक्रवर्ती
फाइनल मैच में रन चेज के दौरान एक वक्त तक टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। उसको लेकर चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि रन चेज के दौरान ड्रेसिंग रूम में किसी तरह की घबराहट नहीं थी और टीम को हमेशा भरोसा था कि वे लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
मिस्ट्री स्पिनर ने कहा कि हमें पता था कि मैच हमारे हाथ में है। क्योंकि हमारे पास तिलक और रिंकू (सिंह) थे। लोगों ने रिंकू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह जिस फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं, वहां उन्होंने क्या क्या किया है। इसलिए, अगर रिंकू और तिलक टीम में हैं, तो मुझे पता है कि आजकल आखिरी ओवर में 10-11 के रन रेट से रन बनाना आसान है। आईपीएल में लोग 20-25 रनों का पीछा करते हैं। वरुण की बात करें तो एशिया कप में उन्होंने छह मैचों में सात विकेट लिए, उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा।
यह भी पढ़ें
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर
आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला