Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर

वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 07, 2025 04:49 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 04:50 pm IST
Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

भारत की मेजबानी में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही है। भारतीय टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इस बार आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय महिला टीम अब तक कितनी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है और कितनी बार उन्हें ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है।

दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया

महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 12 संस्करण खेले जा चुके हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 10 संस्करण में हिस्सा लिया है, जहां टीम दो बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। टीम इंडिया 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2005 में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 98 रनों से हराया था, वहीं 2017 में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस संस्करण में टीम इंडिया ICC ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

पांच बार ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुका है भारत

भारतीय महिला टीम पांच बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है। 1978, 1982, 1993, 2013 और 2022 संस्करण में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। इसके अलावा 1997 और 2000 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं 2009 में वह सुपर-6 स्टेज से बाहर हो गए थे।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

1978 से लेकर 2025 तक भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 72 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 39 मैचों में जीत मिली है। वहीं 31 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 53 प्रतिशत से अधिक का रहा है।

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है टीम इंडिया

2025 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मैच के साथ किया था, जहा उन्हें DLS नियम के तहत 59 रनों से जीत मिली थी। वहीं अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था। टीम इंडिया का अब अगला मैच 10 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा।

यह भी पढ़ें

RCB को चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने सभी फॉर्मेट के कप्तान

आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement