A
Hindi News टेक न्यूज़ तहलका मचाने आ रहा Realme GT सीरीज का यह धांसू फोन, फरवरी में होगा लॉन्च

तहलका मचाने आ रहा Realme GT सीरीज का यह धांसू फोन, फरवरी में होगा लॉन्च

Realme GT 7 Pro का स्पेशल रेसिंग एडिशन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। फोन के परफॉर्मेंस को इंप्रूव्ड किया जाएगा।

Realme GT 7 Pro Racing Edition- India TV Hindi Image Source : FILE रियलमी जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन

Realme जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 7 Pro का रेसिंग एडिशन लॉन्च करने वाला है। चीनी कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का यह एडिशन इसी महीने लॉन्च कर सकता है। पिछले महीने कंपनी ने इस फोन के स्डैंडर्ड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस रेसिंग एडिशन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। इस फोन को TENAA पर भी हाल में देखा गया है।

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह रेसिंग एडिशन चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में यह वेरिएंट आएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई कंफर्म डिटेल नहीं है। वीबो पोस्टिंग की बात करें तो कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शू की (Xu Qi) ने बताया कि एक ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है, जिसकी परफॉर्मेंस इंप्रूव्ड की गई है। 

मिलेंगे ये खास फीचर्स

रियलमी के इस फोन को TENAA पर मॉडल नंबर RMX5090 के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। रियलमी के इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

Realme GT 7 Pro Racing Edition के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। रियलमी के इस स्पेशल एडिशन को 8GB/12GB/16GB रैम ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, फोन के रैम को वर्चुअली 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - Valentine's Day से पहले Apple ने यूजर्स को दिया तोहफा, iPhone से आसानी से कर पाएंगे ये काम