Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Valentine's Day से पहले Apple ने यूजर्स को दिया तोहफा, iPhone से आसानी से कर पाएंगे ये काम

Valentine's Day से पहले Apple ने यूजर्स को दिया तोहफा, iPhone से आसानी से कर पाएंगे ये काम

Apple ने अपने करोड़ों आईफोन यूजर्स को वैलेंटाइन्स डे से पहले बड़ा सरप्राइज दिया है। आईफोन यूजर्स इस खास मौके पर आसानी से कई काम कर पाएंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 05, 2025 06:16 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 06:22 pm IST
Apple invites app for iPhone- India TV Hindi
Image Source : APPLE एप्पल इन्वाइट्स ऐप

Valentine's Day से पहले एप्पल ने iPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। एप्पल ने ग्रीटिंग्स कार्ड बनाने और इन्वाइट क्रिएट करने के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने आईफोन से आसानी से कस्टम इन्वाइट बना सकेंगे और अपने दोस्तों और चाहने वालों को भेज सकेंगे। एप्पल ने इस फीचर को iOS 18 के लेटेस्ट अपडेट के साथ रोल आउट किया है। कंपनी ने पिछले साल आयोजित हुए वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) में इस फीचर की घोषणा की थी। यह ऐप यूजर्स को इन्विटेशन शेयर करने, कस्टम कार्ड क्रिएट करने, इवेंट्स मे RSVP क्रिएट करने और एल्बम शेयर करने में मदद करेगा।

Apple का यह फीचर हालांकि, iCloud+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। iPhone के लिए रिलीज हुए iOS 18.3 बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को कुछ समय पहले रोल आउट किया गया था। अब इसे ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा था। कंपनी ने अपने आधिकारिक न्यूजरूम से इस बात की जानकारी दी है। एप्पल आईडी का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने आईफोन के साथ-साथ वेब में भी इस नए इन्वाइट ऐप को एक्सेस कर पाएंगे।

AI से लैस है फीचर

एप्पल का यह नया टूल AI फीचर से लैस है और इसमें यूजर के आईफोन में मौजूद किसी फोटो, वीडियो या फिर गैलरी में मौजूद का इस्तेमाल करके इन्वाइट क्रिएट किया जा सकेगा। साथ ही, अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और चाहने वालों को इन्वाइट किया जा सकेगा। इस इन्वाइट को चेक करने के लिए यूजर्स को एप्पल डिवाइस में iCloud+ के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इसे क्रिएट करने के लिए iCloud+ का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है। आईफोन यूजर्स हर इन्वाइट के साथ फोटो, वीडिया या फिर डेडिकेटेड एल्बम को शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा इन्वाइट्स में एप्पल म्यूजिक का इस्तेमाल करके म्यूजिक भी जोड़ सकेंगे।

Apple Care+ सब्सक्रिप्शन हुआ महंगा

एप्पल ने अपने AppleCare+ के सब्सक्रिप्शन प्लान को आईफोन यूजर्स के लिए महंगा कर दिया है। एप्पल ने iPhone 16 के लिए 7.99 डॉलर (लगभग 696 रुपये) प्रति महीने वाले प्लान को महंगा करके अब 8.49 डॉलर (लगभग 740 रुपये) प्रति महीना कर दिया है। iPhone 16 Pro के 9.99 डॉलर (लगभग 840 रुपये) महीने वाले प्लान को महंगा करके अब 10.49 डॉलर यानी लगभग 914 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - ChatGPT और DeepSeek जैसे AI टूल क्यों हैं खतरनाक? जानें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement