A
Hindi News वीडियो योग Yoga With Swami Ramdev: सर्दी की शुरुआत के साथ बढ़ेगा ज़हरीला पॉल्यूशन !

Yoga With Swami Ramdev: सर्दी की शुरुआत के साथ बढ़ेगा ज़हरीला पॉल्यूशन !

Published : Oct 09, 2025 09:07 am IST, Updated : Oct 09, 2025 09:17 am IST
जैसे जैसे सर्दी बढेगी वैसे वैसे प्रदूषण बढ़ेगा और ज़हरीली हवा से बचने के लिए लोग घर-ऑफिस में कैद होने लगेंगे, एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है दिल्ली में तो घर के अंदर फंगल स्पोर्स के कण W.H.O के स्टैंडर्ड से 12 गुना अधिक पाए गए हैं रिसर्च में पाया गया कि फफूंद के कण 2.5 माइक्रोन से भी छोट