A
Hindi News वायरल न्‍यूज डिलीवरी बॉय को पसंद नहीं आया कस्टमर का व्यवहार तो Video बनाकर किया पोस्ट, दो तरह के दिखे रिएक्शन

डिलीवरी बॉय को पसंद नहीं आया कस्टमर का व्यवहार तो Video बनाकर किया पोस्ट, दो तरह के दिखे रिएक्शन

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डिलीवरी बॉय बता रहा है कि उसे कस्टमर का कौन सा व्यवहार पसंद नहीं आया। जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया पर दो तरह के रिएक्शन देखने को मिले।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/ODARJUNVLOG_ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और लोगों की पहुंच सोशल मीडिया तक भी है तो लोगों को जब भी कुछ बात लोगों से शेयर करनी होती है या फिर कुछ बात बतानी होती है तो लोग वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसी तरह एक डिलीवरी बॉय ने भी वीडियो बनाया जिसमें वो यह बात बताता है कि उसे कस्टमर का कौन सा व्यवहार पसंद नहीं आया। वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोगों के दो तरह के रिएक्शन देखने को मिले जिसमें से एक उसके साइड में थे और दूसरे कस्टमर के साइड थे। आइए पहले आपको वीडियो के बारे में बताते हैं और फिर आपको लोगों कमेंट्स बताते हैं।

डिलीवरी बॉय ने वीडियो में क्या बताया?

अब वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि कस्टमर दरवाजा खोलकर सामान लेता है जिसके बाद डिलीवरी बॉय कहता है कि नीचे भी दरवाजा था, यहां बहुत चलकर आना पड़ता है। इसके बाद वो शख्स डिलीवरी बॉय को बोलता है कि अगली बार मत लेना। इसके बाद डिलीवरी बॉय वीडियो में बताता है कि वो यानी कस्टमर नीचे बेसमेंट में भी आ सकते थे क्योंकि वहां दरवाजा था मगर वो नहीं आए। डिलीवरी बॉय बोलता है कि 200-300 मीटर चलकर आना पड़ा और फिर वो बोल रहे हैं कि ऑर्डर मत लो। वो यह भी शिकायत करता है कि पानी के लिए नहीं पूछा। आप वीडियो में देखिए कि वो क्या-क्या बोलता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर odarjunvlog_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद दो तरह के कमेंट्स दिखे जिसमें पहले आपको वो बताते हैं जो डिलीवरी बॉय के साइड का है। एक यूजर ने लिखा- पानी तो पूछना चाहिए भाई, मैं सहमत हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में बहुत सारे लोगों के पास भावनाओं की कमी है। वहीं कई यूजर्स ने कस्टमर का साथ दिया। एक यूजर ने लिखा- भाई तू डिलीवरी बॉय है, उनका मेहमान है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- दरवाजे पर ऑर्डर ही तो होता है न। तीसरे यूजर ने लिखा- हां तो ये तेरा काम है, अगर इतना ईगो है तो दूसरा काम कर।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

पिता के डांटने पर बेटे ने थाने में दर्ज करा दी शिकायत, बाप ने घुटनों पर बैठकर उसे घर ले जाने के लिए मांगी माफी

जिंदगी से ज्यादा तो लोगों को रील से प्यार है, अब आप इसी लड़की का वायरल Video देख लीजिए