बेटा या फिर बेटी जब भी कोई गलत काम करते हैं या फिर कुछ ऐसा कर देते हैं जो उन्हें गलत रास्ते पर ले जा सकता है तो माता-पिता उन्हें डांटते हैं और कई बार पिटाई भी कर देते हैं। कोई भी मां-बाप अपने बच्चे को सही रास्ते पर चलने के लिए ही ऐसा कदम उठाता है। आपके साथ भी बचपन में ऐसा कई बार हुआ होगा जब मां-बाप ने आपकी किसी गलत हरकत पर आपको पीटा होगा लेकिन क्या आप कभी इस वजह से पुलिस थाने में गए हैं और क्या आपने कभी अपने मां-बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किसी ने ऐसा नहीं किया होगा मगर वायरल पोस्ट में एक ऐसा मामला देखने को मिला।
वायरल पोस्ट में क्या पता चला?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें नजर आता है कि पुलिस थाने में कुछ पुलिस वाले हैं और वहीं एक आदमी घुटनों पर बैठकर एक लड़के के आगे हाथ जोड़ रहा है। अब आपको मामला बताते हैं। पोस्ट के कैप्शन में दी गई जानकारी में लिखा है, 'देवरिया की सदर कोतवाली में 11वीं क्लास के एक लड़के ने अपने पिता के खिलाफ डांटने और कथित तौर पर पीटने की शिकायत दर्ज कराई। पिता के घुटनों पर बैठकर माफी मांगने के बाद बेटा आखिरकार उनके साथ घर लौटने को तैयार हो गया।'
यहां देखें वायरल हो रहे पोस्ट की फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये कौन सा कलयुग आ गया। दूसरे यूजर ने लिखा- हमें तो बेल्ट ट्रीटमेंट मिलता था और हमें फर्क भी नहीं पड़ता था। तीसरे यूजर ने लिखा- भगवान दुश्मन को भी ऐसी औलाद न दे जो आदमी को घुटनों पर बैठा दे। चौथे यूजर ने लिखा- घर पर इसके लिए बेल्ट ट्रीटमेंट तैयार हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरे पिताजी तो मुझे वहीं पुलिस स्टेशन में जूते से पीटते अगर मैं ऐसा कुछ शिकायत करता तो।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जिंदगी से ज्यादा तो लोगों को रील से प्यार है, अब आप इसी लड़की का वायरल Video देख लीजिए
फैशन के इस दौर में बस यही देखना बाकी रह गया था, वायरल ड्रेस जरा आप भी देखिए