यमराज का काम आसान करते हुए पापा की परी! वायरल वीडियो देख दिमाग घूम जाएगा आपका
कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मिल जाते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं और दिमाग भी घूमता है कि ऐसा कुछ नहीं सोचा था। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया की गलियों कभी भी शांत और खाली नहीं रहती है। इन गलियों में सुबह से लेकर शाम तक लोग न जानें कितने सारे वीडियो और फोटो को इन गलियों में पहुंचाते हैं और आप भी अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो फिर आप कई तरह के वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। हर दिन आप ऐसे वीडियो और फोटो भी देखते होंगे जो वायरल हो रहे होते हैं। कभी हंसी-मजाक का वीडियो तो कभी लड़ाई का वीडियो, कभी लोगों के बीच हुई बात का स्क्रीनशॉट तो कभी दुकान पर लगे पोस्टर की फोटो वायरल होती है। इसके अलावा भी कई सारे पोस्ट वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग खेत में बैठे हुए हैं और एक महिला उन्हें चाय दे रही है। एक दूसरी महिला एक और शख्स को चाय पिलाने के लिए बुलाती है जो खेत में यूरिया छींट रहा होता है। अब चाय पी रही महिला अपनी बहू से पूछती है कि उसने चाय में चीनी नहीं डाली है क्या तो वो बोलती है कि उनसे दो मुट्ठी चीनी डाली है मगर इसके तुरंत बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। चाय पिलाने वाली महिला खेत में पड़े यूरिया को देख पूछती है कि वो खेत में चीनी डलवा रहे हैं और सभी के होश उड़ जाते हैं। इसका मतलब यह है कि महिला ने यूरिया को ही चीनी समझकर चाय में डाल दिया। यह पूरा वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @jasonbourne0101 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यमराज का काम आसान करते हुए पापा की परी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चाय में यूरिया ही घोल दी। दूसरे यूजर ने लिखा- किसी दिन ऊपर पहुंचा के ही मानेगी भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी ने तो मौज कर दी। एक अन्य यूजर ने लिखा- इनके आगे कोई बोल सकता है क्या।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
प्री-वेडिंग शूट के दौरान ही पोपट हो गया, आप भी देखें वायरल हो रहा Video
चाचा कह दे कि तू इसका बाप है! कपल की रील देख लोगों को हुई जलन, किए तरह-तरह के कमेंट