A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'क्या हुआ जॉर्जिया मेलोनी को?' NATO Summit के दौरान कैमरे में कैद हुए इटली पीएम के अटपटे एक्प्रेशन

'क्या हुआ जॉर्जिया मेलोनी को?' NATO Summit के दौरान कैमरे में कैद हुए इटली पीएम के अटपटे एक्प्रेशन

सोशल मीडिया पर जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैमरे के सामने अजीबोगरीब एक्सप्रेशन देते हुए नजर आईं, जिसके बाद ये घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी

हाल ही में नीदरलैंड्स के द हेग में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन (17-25 जून, 2025) में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के चेहरे के हाव-भाव और व्यवहार ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव और तीखी प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया, जिसके बाद नेटिज़न्स ने मीम्स की बाढ़ ला दी और सवाल उठाया, "क्या वह ठीक हैं?"

क्या हुआ शिखर सम्मेलन में?

नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान, मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय अजीबोगरीब तरीके से मुंह बना रही थीं, खास तौर पर जब उनसे सेना पर होने वाले खर्च के बारे में पूछा गया। इस सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया ने लोगों को काफी हैरान कर दिया। उनके चेहरे पर तनाव साफ तौर पर झलक रहा था। साथ ही उनके इस तरह के अटपटे एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बन गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स कमेंट कर मजे लेने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या मेलोनी ने गलती से बाइडेन की टेबल पर छूटी हुई गोलियां खा लीं?" दूसरे ने लिखा, "लगता है मेलोनी ने टेबल पर रखे मैक्रों वाला पाउडर ट्राई कर लिया।"

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

मेलोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर मीम मैटेरियल बन गया। X पर यूजर्स ने उनके चेहरों के भावों को लेकर मजेदार कैप्शन और GIFs शेयर किए। कुछ ने इसे "नाटो ड्रामा" करार दिया, तो कुछ ने उनके इशारों को "थियेटर का मास्टरक्लास" बताया। तुर्की, अरबी और हिंदी सहित कई भाषाओं में उनके ये पोस्ट्स वायरल हुए। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, लेकिन कई लोगों ने गंभीर सवाल भी उठाए। कुछ ने अनुमान लगाया कि मेलोनी का व्यवहार शिखर सम्मेलन के दबाव या नाटो के भीतर चल रहे तनाव का परिणाम हो सकता है। दूसरों ने इसे उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बताया। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

पुराने केयरटेकर से मिलकर खुश हुआ चिम्पैंजी, देखते ही लगा लिया गले, वायरल Video देख बन गया लोगों का दिन

विदेशियों की पसंद Only Vimal, गुच्ची, प्राडा जैसे ब्रांड को ठेंगा दिखा विमल का झोला लटकाए घूमती दिखीं ये गोरी मेम