A
Hindi News वायरल न्‍यूज सचिन की पड़ोसन उसे क्यों बोलती है लप्पू और झींगुर, दिल खोलकर खुद बताया, आप भी जानें

सचिन की पड़ोसन उसे क्यों बोलती है लप्पू और झींगुर, दिल खोलकर खुद बताया, आप भी जानें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें सचिन की पड़ोसन ने सचिन को लप्पू सा और झींगुर बताया था। अब लोग इसका मतलब जानना चाहते थे जो कि उस महिला ने इस दोनों शब्द के अर्थ बताएं।

सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी।

सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन के प्यार को लेकर कई तरह के मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बीते दिन सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर कमेंट किया था। जिसमें वह कह रही थी कि क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है। मुंह से बोलना आवे ना, बोलता वह है नहीं, झींगुर सा लड़का, उससे प्यार। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि इस पर गाने तक बन गए। मीम्स की तो पूछिए ही मत हर किसी को ये मीम्स भेजकर लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है। अब ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि ये लप्पू और झींगुर का मतलब होता क्या है? जिसका जवाब खुद सचिन की पड़ोसन ने दिया है।


सचिन की पड़ोसन ने बताया लप्पू और झींगुर का मतलब

सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि लप्पू और झींगुर का मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा कि अभी सावन का महीना चल रहा है और ऐसे मौसम में बारिश के बाद कीड़े निकलते हैं जो अपने मुंह से झीं की आवाज निकालते रहते हैं। सचिन वैसे ही एक कीड़े की तरह पतला-दुबला सा है। लप्पू का मतलब बताते हुए सचिन की पड़ोसन ने बताया कि सचिन बोल नहीं पाता है। किसी बात का जवाब नहीं दे पाता है। तो नॉर्मल सी बात है कि वह बंदा जो बोल नहीं पाता और जो किसी को जवाब नहीं दे पाता उसे लप्पू कहते हैं।

सीमा को मिल रहे तरह-तरह के ऑफर

बता दें कि सीमा पाकिस्तान से अपने पति को छोड़ 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत सचिन के साथ रहने आई है। सीमा पबजी खेलने के दौरान सचिन के प्यार में पड़ गई थी और उसे ही अपना सबकुछ मान लिया था। जब से सीमा भारत आई है तब से भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी उसके चर्चे जोरों पर थे। उन दोनों की लवस्टोरी पर भारत की मीडिया ने कवरेज किया और इस दौरान एक से एक बातें पता चली। उधर, सीमा को फिल्म का ऑफर भी मिला। जहां अमित जानी नाम के प्रड्यूसर ने उसका इंटरव्यू भी लिया। वहीं, गुजरात से सीमा और सचिन को 50 हजार रुपए की सैलरी पर नौकरी का ऑफर भी मिला है और सबसे बड़ी खबर ये आई थी कि सीमा की राजनीति में एंट्री हो सकती है।    

ये भी पढ़ें:

"झींगुर जैसे लड़के से चार बच्चों की मां को प्यार कैसे हो गया", Video में देखिए सचिन की पड़ोसन ने सीमा पर क्या कहा

सीमा हैदर-सचिन के मजे लेने में Sapna Choudhary भी नहीं रहीं पीछे, Video बनाकर बोलीं- झिंगुर सा लड़का!