A
Hindi News वायरल न्‍यूज नवरात्र पर मंदिर की रखवाली करती दिखी शेरनी ? IFS अधिकारी ने शेयर किया Video, मिनटों में हुआ वायरल

नवरात्र पर मंदिर की रखवाली करती दिखी शेरनी ? IFS अधिकारी ने शेयर किया Video, मिनटों में हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक शेरनी मंदिर के बाहर बैठी नजर आ रही है।

lioness protect hindu temple- India TV Hindi Image Source : X/@PARVEENKASWAN मंदिर के बार दिखी शेरनी।

Viral Video: नवरात्र के दिनों में सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिर के बाहर शांति से आराम करती एक शेरनी नजर आ रही है। भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान द्वारा शेयर किया गया 27 सेकंड का ये वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जो एशियाई शेरों का आखिरी बचा हुआ आवास है। इस वीडियो में मंदिर के बाहर शेरनी की आराम से बैठी मुद्रा को देखकर यूजर्स का दावा है कि, शेरनी माता के मंदिर की रखवाली कर रही थी। 

हजारों लोगों ने देखा वीडियो 

इस वीडियो को एक्स पर @ParveenKaswan नामक हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, 'क्या दिव्य दृश्य है। ऐसा लग रहा है जैसे शेरनी मंदिर की रखवाली कर रही है!!' जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ और इसे 55,000 से ज़्यादा बार देखा गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा कि यह क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी है। कुछ अन्य लोगों ने इस बात को भी कहा गया कि, ये वीडियो वन्यजीवों और क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाता है। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि, 'यह लगभग AI जैसा दिखता है। मुझे विश्वास हो गया क्योंकि आपने इसे पोस्ट किया था।' दूसरे ने कहा, 'बिल्कुल। आप जानते हैं कि गिर के जंगल में देवी के मंदिर हैं और यह चारणों का घर है, जिन्हें देवीपुत्र माना जाता है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'मैंने जंगल की सड़कों और गांवों में बाघों द्वारा मनुष्यों पर हमला करने के कई वीडियो देखे हैं, लेकिन गिर वन क्षेत्र में शेर को कभी नहीं देखा। उन्हें गिर क्षेत्र के गांवों में घूमते देखा है, लेकिन कभी किसी मनुष्य पर हमला करते नहीं देखा। वे वहाँ इतने शांत क्यों हैं?' 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

 

ये भी पढ़ें- 
भारत के देसी मैसेजिंग एप Arattai पर क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स, क्या सच में WhatsApp का खेल खत्म ?
 

'India हमारा बाप था और रहेगा...' पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भर-भरकर गालियां दे रहे उनके फैन्स, देखें Viral Video