Pakistan cricket fans reactions: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया है। यह जीत भारत के लिए बहुत खास है, क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं हारा। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जिसमें तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए और कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। इतना ही नहीं, भारत ने एशिया कप के सभी मैच जीते, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच शामिल हैं। ये सभी बातें रविवार को रात भर पाकिस्तान को परेशान करती रहीं। यही वजह है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को उनके ही देश में गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले से जमकर गालियां पड़ रही हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
'India हमारा बाप था और बाप रहेगा...'
एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो कल रात से वायरल हो गया। इस वीडियो में क्रिकेट के एक पाकिस्तानी फैन को ये कहते हुए सुना गया- 'India हमारा बाप था और बाप रहेगा!' इस वीडियो में शख्स ने कहा- 'हमारी औकात नहीं है हम इंडिया से नहीं जीत सकते। India हमारे बाप थे और बाप रहेंगे। हमारी नस्लें भी इंडिया से नहीं जीत सकतीं। हमारी खुशी के लिए सिर्फ क्रिकेट था उसका भी जनाज़ा निकाल दिया। हम इंडिया के जूते के बराबर नहीं है। सही है इंडिया वालों... आई लव यू! अच्छा किया हमसे हाथ नहीं मिलाया नहीं तो और पनौती लग जाती।'
गाली देने वालों का लगा तांता
पाकिस्तान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वहा के क्रिकेट फैन्स प्लेयर्स पर भड़ास निकालते दिखाई दिए। एक लड़के ने कहा, 'इनको आते ही तोपों के आगे बांध के उड़ा देना चाहिए।' दूसरे ने कहा कि, 'आपने (पाकिस्तान) छह दिनों का पंगा लिया तो हमको सुनना पड़ेगा।' एक अन्य ने कहा कि, 'हम लोग इंडिया से नहीं जीत सकते हैं ये रिएलिटी है।'
ग्राउंउ पर दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा
एशिया कप में भारत की जीत के बाद ग्राउंड पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी नहीं आए। करीब दो घंटे तक यह ड्रामा चला, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। हलाांकि, मोहसिन नकवी की इस हरकत ने दुनिया भर के सामने पाकिस्तान को शर्मिंदा कर दिया और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की किरकिरी कर दी।
ये भी पढ़ें-
खाने को लेकर नखरे कर रही थी बहन, भाई ने दिया ऐसा मजेदार जवाब सुनते ही सदमे में चली गई, VIDEO