A
Hindi News वायरल न्‍यूज इंजन ऑयल में ऑमलेट बनाते दिखा पाकिस्तानी? वायरल Video पर लोगों के अजीबोगरीब दावे

इंजन ऑयल में ऑमलेट बनाते दिखा पाकिस्तानी? वायरल Video पर लोगों के अजीबोगरीब दावे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक युवक इंजन ऑयल में ऑमलेट बना रहा है।

खाना पकाता युवक- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA खाना पकाता युवक

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर इंजन ऑयल में ऑमलेट बनाते हुए नजर आ रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो ने न केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, बल्कि खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं। वीडिय को कुछ लोग मजाक या पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक और अस्वीकार्य बता रहे हैं।

पाकिस्तानी शख्स इंजन ऑयल से बना रहा था ऑमलेट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क किनारे स्टॉल पर ऑमलेट बना रहा है। दावा किया जा रहा है कि वह ऑमलेट बनाने के लिए सामान्य तेल की जगह इंजन ऑयल (मोटर ऑयल) का इस्तेमाल कर रहा है। तेल का रंग गहरा और गाढ़ा दिखाई दे रहा है, जो देखने में इंजन ऑयल जैसा ही प्रतीत होता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "पाकिस्तानी लोग इंजन तेल में ऑमलेट बनाते हैं। स्वच्छता के लिए 100/100" 

लोगों ने इंजन तेल के होना का किया दावा

हालांकि, जब इस बारे में @Grok से पूछा गया तो उसने जवाब देते हुए बताया कि यह संभवतः अत्यधिक उपयोग किया गया वनस्पति तेल है, इंजन तेल नहीं। पाकिस्तान में स्ट्रीट फूड विक्रेता अक्सर लागत कम करने के लिए खाना पकाने के तेल का दोबारा उपयोग करते हैं, जिससे यह इंजन तेल जैसा दिखने लगता है और ये काला और खराब हो जाता है। 

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Incognito_qfs नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 5100 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह तो जानलेवा हो सकता है! खाने के लिए इंजन ऑयल का इस्तेमाल?" दूसरे ने मजाक में कहा, "शायद यह नया 'डीलक्स ऑमलेट' है!" कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या यह वीडियो वास्तविक है या फिर यह केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बनाया गया एक स्टंट है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

मगरमच्छ के मुंह में मौत से जूझ रहा था हिरण, तभी सीन में हुई Hippos की एन्ट्री फिर जो हुआ इस Video में देखें 

शादी पर दुल्हन का रवैया देख लोगों को दूल्हे पर आया तरस, बोले- लगता है अगला नंबर इसी का ह