A
Hindi News वायरल न्‍यूज हाय... पीले लहंगे वाली लड़की की अदा पर कुर्बान हुई इंटरनेट की जनता, बैकलेस तस्वीर पर मर-मिटे लड़के

हाय... पीले लहंगे वाली लड़की की अदा पर कुर्बान हुई इंटरनेट की जनता, बैकलेस तस्वीर पर मर-मिटे लड़के

पीले लहंगे वाली लड़की ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर मदद मांगी थी फिर क्या था यूजर्स ने लड़की के अनुरोध को बहुत गंभीरता से लिया और अपनी एडिटिंग की कलाकारी से लड़की का दिल जीतने की कोशिश की।

लड़की का नाम नैना अग्रवाल है।- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM लड़की का नाम नैना अग्रवाल है।

ट्विटर पर एक लड़की की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। लड़की का नाम नैना अग्रवाल है और वह जयपुर में रहती है। नैना मार्केटिंग का काम करती है। उसने अपने ट्विटर हैंडल @nainaverse से अपनी बैक पिक शेयर कर लोगों से मदद मांगी थी। इस फोटो में लड़की पीले रंग के लहंगे में नजर आ रही है। उसने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा था कि क्या कोई मेरे फोटो से इस फोटोग्राफर और बाकी के लोगों को हटा सकता है क्या? फिर क्या था मदद मांगते ही लड़कों की लाइन लग गई और लोग सब काम छोड़कर लग गए फोटो एडिट करने में। बता दें कि यह फोटो 11 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान महाराष्ट्र के खोपली में खींची गई थी।

लड़की ने यूजर्स से मांगी मदद

सोशल मीडिया पर लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। उसकी इस तस्वीर को 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और 30 लोगों ने लाइक भी किया है। लड़की ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'क्या कोई फोटोग्राफर और इन सभी लोगों को हटा सकता है ताकि फोकस मुझ पर रहे?' इसके बाद तो लोगों ने जो कलाकारी दिखाई है। कुछ लोगों ने तो नैना की फोटो के बैकग्राउंड बदल कर पूरा नजारा ही बदल के रख दिया। वहीं कई लोगों ने नैना की तस्वीर को एडिट करने में जीवन भर का फीजिक्स लगा दिया। नैना के इस फोटो पर लोग अपनी कलाकारी दिखा कर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। लोगों का यह प्यार नैना को बहुत अच्छा लगा। उसने लोगों की कलाकारी का जमकर तारीफ किया। नैना ने कहा- 'लोगों का दिल बहुत बड़ा है... एक से मदद मांगो तो 1000 आ जाते हैं मदद करने।' 

1 की जगह हजार लोग पहुंच गए मदद करने

नैना की तस्वीर को एडिट करने के लिए किसी ने नैना को टाइटेनिक पर चढ़ा दिया तो किसी ने उन्हें चांद पर दिखाया। कई लोगों ने बैकग्राउंड में सुदर सी सीनरी लगाई तो कुछ ने नैना की तस्वीर को एडिट कर काफी मजेदार बना दिया जिसे देख लोगों की हंसी छूट जाए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सरकार से मेरा निवेदन है कि जो लोग इस फोटो को एडिट करने में लगे हुए थे उनकी सैलरी का बंदोबस्त किया जाए। वहीं एक अन्य यूजर ने नैना की तस्वीर को फिजिक्स के इक्वेशन की तरह एडिट किया और लिखा- 'अब सारा फोकस आप पर है। किसी पेमेंट की जरूरत नहीं है। मैं यह डोनेशन के लिए करता हूं।'


ये है उस वक्त का वीडियो

ये भी पढ़ें:

कैदी जो तिहाड़ में बंद था, जेल में ही की पढ़ाई और बन गया IAS अफसर

इमारत के अंदर से गुजरती है ट्रेन, लोग कमरे से निकलकर कोच में हो जाते हैं सवार