A
Hindi News विदेश एशिया भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर बालाकोट के निवासियों ने कहा, 'ऐसा लगा ज़लज़ला आया है'

भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर बालाकोट के निवासियों ने कहा, 'ऐसा लगा ज़लज़ला आया है'

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के भूकंप के जोखिम वाले बालाकोट शहर के निवासियों ने मंगलवार को कहा कि जब भारतीय वायुसेना के विमान आतंकी अड्डों को तबाह कर रहे थे तो उनकी नींद ‘बड़े धमाके की आवाज’ से खुली

बालाकोट- India TV Hindi Image Source : एपी बालाकोट

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के भूकंप के जोखिम वाले बालाकोट शहर के निवासियों ने मंगलवार को कहा कि जब भारतीय वायुसेना के विमान आतंकी अड्डों को तबाह कर रहे थे तो उनकी नींद ‘बड़े धमाके की आवाज’ से खुली और वह समझे के क्षेत्र में ज़लज़ला आया है। बालाकोट पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है। 2005 में कश्मीर में आए भूकंप के कारण यह तबाह हो गया था और सऊदी अरब की सहायता से इसे फिर से बनाया गया है। 
पहाड़ी शहर के निवासियों ने बीबीसी उर्दू से कहा कि उनकी आंख तेज धमाकों की आवाज से खुली। बालाकोट के पास के कई शहरों के निवासियों ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को धमाकों की आवाज सुनी। जाबा गांव में किसान मोहम्मद आदिल ने बताया कि उनकी और उनके परिवार की आंख देर रात तीन बजे एक बड़े धमाके की आवाज से खुली। उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि क्षेत्र में भूकंप आया है। 

आदिल के मुताबिक, ‘ फिर हमें विमानों की उड़ने की आवाज आई। हम स्थान पर सुबह गए। वहां एक बड़ा गड्ढा था और चार-पांच घर तबाह हो गए थे।’’ 

Latest World News