A
Hindi News विदेश एशिया इस विमान में एयर होस्टेस से करवाया जाता है बिकिनी शो!

इस विमान में एयर होस्टेस से करवाया जाता है बिकिनी शो!

नई दिल्ली: वियतनाम एयरलाइंस वियतजेट एविएशन की सीईओ गुएन थी फुयोंग थाओ, जिन्हें अपने बिजनेस आइडिया के कारण वियतनाम की पहली महिला अरबपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अगर थाओ के बिजनेस की बात

vietnam

इस कंपनी की शुरूआत थाओ ने 1988 में की थी। उस समय वह मॉस्को में पढ़ाई कर रही थी। थाओ शुरुआत में जापान, हांगकांग और साउथ कोरिया जैसे देशों से उधार पर कपड़े, ऑफिस के सामान और कन्ज्यूमर गुड्स लेकर उन्‍हें रूस में बेचती थीं। और अपनी मेहनत से उन्होंने सभी सप्लायर्स का दिल जीत लिया था। जब वह वियतनाम लौटीं तो उन्होंने  सरकारी वियतनाम एयरलाइंस से मुकाबला करने के लिए प्राइवेट कंपनी खोली और इसके बाद उन्होने देश में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर हासिल किया। थाओ का इरादा अपनी कंपनी को एशिया का एमिरेट्स एयरलाइंस बनाने का सपना है। आपको बता दें कि यूएई की एमिरेट्स एयरलाइंस को दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइंस में गिना जाता है।

Latest World News