A
Hindi News विदेश एशिया कैलिफोर्निया के जंगलों में फिर लगी हाहाकारी आग, 50 हजार से ज्यादा लोगों पर मंडराया खतरा

कैलिफोर्निया के जंगलों में फिर लगी हाहाकारी आग, 50 हजार से ज्यादा लोगों पर मंडराया खतरा

कैलिफोर्निया में एक बार फिर भीषण आग भड़क उठी है। इससे 50 हजार से ज्यादा लोग तत्कालिक रूप से खतरे में आ गए हैं। आग बुझाने का प्रयास सफल नहीं हुआ तो इन्हें तत्काल इलाका खाली करना पड़ सकता है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में फिर लगी आग- India TV Hindi Image Source : X@RT_COM कैलिफोर्निया के जंगलों में फिर लगी आग

कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में एक बार फिर भीषण आग भड़क उठी है, जिसने अब तक हजारों एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। यह आग इतनी तेजी से फैल रही है कि 50,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ सकता है। प्रशासन ने कई क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। आग बुझाने का तेजी से प्रयास किया जा रहा है।

 

तेज हवाएं भड़का सकती हैं आग

 

आरटी डॉट कॉम के अनुसार यह आग मुख्य रूप से नॉर्दर्न कैलिफ़ोर्निया के सिएरा नेवाडा क्षेत्र में फैली है, जहां लगातार तेज़ हवाओं और सूखे मौसम ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय दमकल विभाग और सैकड़ों फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

 

कैसे दोबारा लगी आग?

 

कैलिफ़ोर्निया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अनुसार यह आग बिजली गिरने के कारण लगी हो सकती है, लेकिन जांच अभी जारी है। कई इलाके पूरी तरह जल चुके हैं और दर्जनों घर राख हो गए हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गवर्नर गेविन न्यूज़म ने स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा, "यह एक जलवायु आपदा है। हम हर संभव संसाधन जुटा रहे हैं ताकि लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा की जा सके।" उन्होंने राष्ट्रीय गार्ड को भी तैनात कर दिया है।

 

सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

 

प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं, लेकिन गर्मी, धुएं और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मौसम का रुख नहीं बदला, तो यह आग और अधिक विनाशकारी रूप ले सकती है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। 

 

 

 

Latest World News