'धमकी देना सही तरीका नहीं, अपना रवैया सुधारें', ट्रंप को चीन की दो टूक, अमेरिकी प्रतिबंधों को किया खारिज
अमेरिका को चीन ने करारा झटका दिया है। हाई टैरिफ लगाने पर चीन ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका अपने रवैये में सुधार करे। हाई टैरिफ की धमकी देना सही तरीका नहीं है।

आम सहमति के अनुसार काम करने का अग्राह
क्या है मामला?
हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन डरते भी नहीं
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "उच्च शुल्क लगाने की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "यदि अमेरिका एकतरफा कार्रवाई करता रहता है, तो चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक कदम उठाएगा। शुल्क युद्ध पर हमारी स्थिति एक जैसी है - हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं।" बढ़ते तनाव का असर ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दो हफ़्ते में दक्षिण कोरिया में होने वाली प्रस्तावित बैठक पर भी पड़ रहा है।
हालांकि बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग के साथ तनाव कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग "बेहद सम्मानित" हैं। ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर आशावादी दृष्टिकोण को रखा। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "चीन की चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा! बेहद सम्मानित राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हाल ही में एक बुरा दौर आया। वह अपने देश में मंदी नहीं चाहते, और न ही मैं। अमेरिका चीन की मदद करना चाहता है, उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता!! व्हाइट हाउस ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, "यह विश्वास करना असंभव है कि चीन ने ऐसा कोई कदम उठाया होगा, लेकिन उन्होंने उठाया है, और बाकी सब इतिहास है। आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।"