A
Hindi News विदेश एशिया 'धमकी देना सही तरीका नहीं, अपना रवैया सुधारें', ट्रंप को चीन की दो टूक, अमेरिकी प्रतिबंधों को किया खारिज

'धमकी देना सही तरीका नहीं, अपना रवैया सुधारें', ट्रंप को चीन की दो टूक, अमेरिकी प्रतिबंधों को किया खारिज

अमेरिका को चीन ने करारा झटका दिया है। हाई टैरिफ लगाने पर चीन ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका अपने रवैये में सुधार करे। हाई टैरिफ की धमकी देना सही तरीका नहीं है।

XI jinping, Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AP शी जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के हथियार से दुनिया के देशों पर अपनी धमक कायम करने की कोशिश करने में जुटे हैं। लेकिन अभी तक उनकी धमकियों का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। चीन ने अमेरिका के प्रतिबंधों को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। इसके साथ ही वाशिंगटन को नसीहत भी दी कि वे अपना रवैया सुधारें, इस तरह से धमकी देना सही नहीं है।

आम सहमति के अनुसार काम करने का अग्राह

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "चीन हाल ही में अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को दृढ़ता से खारिज करता है और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।" उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि "चीन से निपटने के लिए हाई टैरिफ लगाने की धमकी देना सही तरीका नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने वाशिंगटन से अपना रवैया सुधारने और दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फ़ोन पर हुई आम सहमति के अनुसार काम करने का आग्रह किया। 

क्या है मामला?

दरअसल, ट्रम्प द्वारा चीनी आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद वाशिंगटन और बीजिंग के बीच नए सिरे से तनाव पैदा हो गया। जवाब में, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपनी चेतावनी पर अमल किए जाने पर जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। ट्रंप की यह ताजा धमकी पिछले सप्ताह चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों पर निर्यात प्रतिबंधों की घोषणा के बाद आई है। इससे तनाव बढ़ गया है और दोनों आर्थिक शक्तियों के बीच महीनों से चल रही बातचीत के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया। 

हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन डरते भी नहीं

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "उच्च शुल्क लगाने की धमकी देना चीन के साथ बातचीत का सही तरीका नहीं है।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "यदि अमेरिका एकतरफा कार्रवाई करता रहता है, तो चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए दृढ़तापूर्वक कदम उठाएगा। शुल्क युद्ध पर हमारी स्थिति एक जैसी है - हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं।" बढ़ते तनाव का असर ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दो हफ़्ते में दक्षिण कोरिया में होने वाली प्रस्तावित बैठक पर भी पड़ रहा है।

हालांकि बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग के साथ तनाव कम करने की कोशिश करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग "बेहद सम्मानित" हैं। ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर आशावादी दृष्टिकोण को रखा। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "चीन की चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा! बेहद सम्मानित राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हाल ही में एक बुरा दौर आया। वह अपने देश में मंदी नहीं चाहते, और न ही मैं। अमेरिका चीन की मदद करना चाहता है, उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता!! व्हाइट हाउस ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, "यह विश्वास करना असंभव है कि चीन ने ऐसा कोई कदम उठाया होगा, लेकिन उन्होंने उठाया है, और बाकी सब इतिहास है। आपके ध्यान के लिए धन्यवाद।" 

Latest World News