भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर लगातार चर्चा में है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बनने के लिए अगर किसी एक इंसान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है तो वह असीम मुनीर ही है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान के बाद जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया। इसके बाद ही दोनों देशों के बीच संबंध अब तक के सबसे खराब मोड़ पर पहुंच गए हैं।
अब आसिम मुनीर पाकिस्तान के सैनिकों की हौसला बढ़ा रहा है, लेकिन सच ये है कि मुल्ला मुनीर वो शख्स है, जिसने पाकिस्तान को जमकर लूटा है। पाकिस्तान के हालात कंगाली वाले हैं, लेकिन आर्मी का चीफ मालामाल है। अपने पुराने आर्मी चीफ की तरह की आसिम मुनीर ने भी पाकिस्तान को जमकर लूटा है।
जनता गरीब पर मुनीर मालामाल
पाकिस्तान में आम लोगों की हालत बेहद खराब है। यहां 85 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं, जबकि मुनीर की दौलत हर दिन बढ़ती जा रही है। जनरल आसिम मुनीर की कुल संपत्ति करीब 7 करोड़ रुपये है। ये प्रॉपर्टी अलग-अलग बिजनेस और इन्वेस्टमेंट के जरिए हासिल की गई है। इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि विदेशों में भी मुनीर ने अरबों डॉलर की संपत्ति बना रखी है। पाकिस्तानी आर्मी के पास सौ से ज्यादा बिजनेस हैं, जिन्हें आसिम मुनीर ही ऑपरेट करता है।
सुरक्षा के नाम पर उगाही
पाकिस्तानी सेना वेलफेयर फाउंडेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर उगाही का कारोबार चलाती है। अहम बात यह है कि इन सभी बिजनेस की देखरेख असीम मुनीर ही करता है। सेना के बिजनेस की वैल्यू 40 से 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इस पूरे बिजनेस पर मुनीर का ही कब्जा है। यही वजह है कि असीम मुनीर बहादुरी और वतनपरस्ती के राग अलापता रहता है, ताकि इस संपत्ति पर उसका हक बना रहे।
Latest World News