A
Hindi News विदेश एशिया "ईश निंदा" के आरोपों पर विकिपीडिया ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, सरकार ने अब उठाया ये कदम

"ईश निंदा" के आरोपों पर विकिपीडिया ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, सरकार ने अब उठाया ये कदम

ईश निंदा के एक मामले को लेकर ऑनलाइन विश्वकोष विकिपीडिया और पाकिस्तान की सरकार आमने-सामने है। सरकार ने विकिपीडिया को ईश निंदा से जुड़े एक मामले में संबंधित सामग्री हटाने को कहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि विकिपीडिया ने इससे साफ इन्कार कर दिया। फिर पाकिस्तान को अपनी औकात पता चल गई।

शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पीएम- India TV Hindi Image Source : FILE शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पीएम

नई दिल्ली। ईश निंदा के एक मामले को लेकर ऑनलाइन विश्वकोष विकिपीडिया और पाकिस्तान की सरकार आमने-सामने है। सरकार ने विकिपीडिया को ईश निंदा से जुड़े एक मामले में संबंधित सामग्री हटाने को कहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि विकिपीडिया ने इससे साफ इन्कार कर दिया। फिर पाकिस्तान को अपनी औकात पता चल गई। इससे बौखलाई सरकार ने विकिपीडिया को ‘ब्लॉक’ कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान ने विकिपीडिया द्वारा आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री को हटाने से इनकार करने के बाद वेबसाइट को ‘ब्लॉक’ कर दिया है। विकिपीडिया को काली सूची में डालने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कुछ दिन पहले ही विकिपीडिया की सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया था। पीटीए ने विकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध ‘ईशनिंदा’ से संबंधित सामग्री हटाई नहीं जाती है, तो उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया जाएगा। खबर के मुताबिक, जब पीटीए के प्रवक्ता से शुक्रवार देर रात संपर्क किया गया और विकिपीडिया को ‘ब्लॉक’ करने के बारे में पूछा गया, तो अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए ‘‘हां’’ में जवाब दिया।

विकिपीडिया को कौन चलाता है
पाकिस्तान में ईश न निंदा का यह मामला हाई कोर्ट भी पहुंच गया था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए विकिपीडिया को बाधित करने के साथ ही और धीमा कर दिया था, क्योंकि उस पर ईशनिंदा सामग्री थी। विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनियाभर के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया  गया है। इसका संचालन विकिपीडिया फाउंडेशन करता है। पीटीए के प्रवक्ता ने कहा, “विकिपीडिया को नोटिस जारी कर उक्त सामग्री को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश दिया गया था। उसे पेशी का अवसर भी प्रदान किया गया। हालांकि, मंच ने न तो ईशनिंदा सामग्री हटाने के निर्देश का अनुपालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ।” पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक और यूट्यूब को पूर्व में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ‘ब्लॉक’ किया गया था। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।

यह भी पढ़ें....

भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब ने बनाया त्रिपक्षीय मंच, पाकिस्तान और चीन हुए चिंतित

चीन को घेरने के लिए अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के NSA से मिलेंगे अजीत डोभाल, जानें क्या है सीक्रेट प्लान?

Latest World News