A
Hindi News विदेश अमेरिका बाइडेन के बेटे 'हंटर' की बजेगी बैंड, एलन मस्क सुनाएंगे पूरी कहानी, लैपटॉप से लीक हुए थे कई बडे़ सीक्रेट

बाइडेन के बेटे 'हंटर' की बजेगी बैंड, एलन मस्क सुनाएंगे पूरी कहानी, लैपटॉप से लीक हुए थे कई बडे़ सीक्रेट

Elon Musk Hunter Biden: एलन मस्क ने कहा है कि वह आज ये खुलासा करेंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की कहानी को ट्विटर पर किस तरह सेंसर किया गया था। वह इससे जुड़े रहस्य के बारे में बताएंगे।

हंटर बाइडेन के रहस्य बताएंगे एलन मस्क- India TV Hindi Image Source : TWITTER हंटर बाइडेन के रहस्य बताएंगे एलन मस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका लैपटॉप वाला मुद्दा लगभग हर जगह उठाया जाता है। जिससे कई बड़े राज खुले थे। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन का कहना है कि अगर उसकी सरकार आती है, तो हंटर बाइडेन के खिलाफ जांच कराई जाएगी। अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक घोषणा कर हंगामा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आज यानी 3 दिसंबर को बताएंगे कि ट्विटर पर हंटर बाइडेन की कहानी को सेंसर करने के लिए क्या किया गया था। ये पूरा रहस्य ट्विटर पर शाम 5 बजे खोल दिया जाएगा।

एलन मस्क कभी भी लोगों को उत्साहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उतना ही उत्साहित करते हुए उन्होंने एक पोस्ट में जानकारी देते हुए पॉपकॉर्न इमोजी पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि इसके खुलासे के दौरान लाइव सवाल-जवाब का सेशन होगा। मस्क ने बताया कि वह इसके कुछ तथ्यों की फिर से जांच कर रहे हैं।

विवादों में आया था बाइडेन का ईमेल 

टेस्ला के सीईओ अब एक बार फिर एक विवादास्पद 2020 ईमेल के बारे में द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट निकाल रहे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप पर मिली थी। यह रिपोर्ट चुनाव से एक महीने पहले आई थी। इससे पहले 2020 में, द न्यू यॉर्क पोस्ट ने खुलासा किया था कि हंटर बाइडेन ने एक साल से भी कम समय पहले अपने पिता को एक यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी में एक शीर्ष कार्यकारी से मिलवाया था। उस समय, बाइडेन ने यूक्रेन पर कंपनी की जांच कर रहे सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त करने का दबाव डाला था।

ईमेल में जेल जाने का डर जताया गया

इस मामले को लेकर डेली मेल ने दावा किया था कि तस्वीरों, दस्तावेजों, ईमेल और टेक्स्ट मैसेज से पता चलता है कि साल 2013 से 2016 तक 6 मिलियन डॉलर से अधिक की आय अर्जित करने के बाद भी, हंटर बाइडेन के लापरवाही से किए गए खर्च ने उन्हें कर्ज में डाल दिया था। जब हंटर के कई व्यापारिक सौदे रद्द हो गए और उनके खिलाफ संघीय जांच चल रही थी, तो उन्होंने एक ईमेल लिखा था। इसमें उन्होंने जेल भेजे जाने की आशंका जताई थी। इसके अलावा भी इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए थे। एक बार फिर इस मामले को हवा देने का काम एलन मस्क ने कर दिया है।

Latest World News