A
Hindi News विदेश अमेरिका US Strikes Venezuela live: 'सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद दुनिया ने ऐसा हमला नहीं देखा', मादुरो को पकड़ने के बाद बोले ट्रंप

US Strikes Venezuela live: 'सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद दुनिया ने ऐसा हमला नहीं देखा', मादुरो को पकड़ने के बाद बोले ट्रंप

US strikes Venezuela live updates: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर दिया है। राजधानी काराकस में धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। अमेरिका के फाइटर जेट्स, अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर वेनेजुएला के आसमान में गरजते और गोले बरसाते नजर आए।

Venezuela air strikes- India TV Hindi Image Source : AP वेनेजुएला में अमेरिका का हमला

US strikes Venezuela live updates: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला बोलकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी सेना के जवानों ने मादुरो और उनकी पत्नी को बेडरूम से उठा लिया और अपने साथ लेते गए। इससे पहले वेनेजुएला के आसमान पर अमेरिकी फाइटर जेट्स, अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर आसमान में गरजते और गोले बरसाते नजर आए। जानकारी के मुताबिक वेनेजुएला के 6 मिलिट्री बेस पर हमला किया गया है। जानें पल-पल के अपडेट्स।

Latest World News

Live updates : US strikes Venezuela live updates

  • 10:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वेनेजुएला के लोग आजाद हैं-ट्रंप

    ट्रंप ने कहा, "यह सफल ऑपरेशन उन सभी लोगों के लिए वॉर्निंग है जो अमेरिकी संप्रभुता को खतरा पहुंचाएंगे या अमेरिकियों की जान को खतरे में डालेंगे। सबसे ज़रूरी बात यह है कि वेनेजुएला के तेल पर लगा बैन पूरी तरह से लागू रहेगा। वेनेजुएला के सभी राजनीतिक और सैन्य लोगों को यह समझना चाहिए कि मादुरो के साथ जो हुआ, वह उनके साथ भी हो सकता है, और अगर वे अपने लोगों के साथ न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समान व्यवहार नहीं करेंगे तो उनके साथ भी ऐसा ही होगा। तानाशाह और आतंकवादी मादुरो आखिरकार वेनेजुएला से चला गया है। लोग आज़ाद हैं, वे फिर से आज़ाद हैं।"

     

  • 10:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मादुरो एक बहुत बड़े क्रिमिनल नेटवर्क का सरगना-ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम वेनेजुएला के लोगों को अमीर, आज़ाद और सुरक्षित बनाएंगे। मादुरो एक बहुत बड़े क्रिमिनल नेटवर्क का सरगना था, जो भारी मात्रा में जानलेवा और गैर-कानूनी ड्रग्स को अमेरिका में तस्करी करने के लिए ज़िम्मेदार था। मादुरो और उसकी पत्नी को जल्द ही अमेरिकी अदालत का सामना करना पड़ेगा और अमेरिकी ज़मीन पर उन पर मुकदमा चलेगा। अभी वे एक शिप पर हैं जो न्यूयॉर्क जाएगा। और फिर मुझे लगता है न्यूयॉर्क और मियामी या फ्लोरिडा के बीच फैसला लिया जाएगा।"

     

  • 10:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करेंगी अमेरिकी कंपनियां-ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " सब जानते हैं कि वेनेजुएला में तेल का बिज़नेस लंबे समय से पूरी तरह से फेल हो गया है। वे जितना तेल निकाल सकते थे और जितना निकाला जाना चाहिए था, उसकी तुलना में वे लगभग कुछ भी नहीं निकाल रहे थे। हमारी तेल कंपनियां वहां जाएंगी, अरबों डॉलर खर्च करेंगी, बुरी तरह से टूटे हुए इंफ्रास्ट्रक्चर, तेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करेंगी, और देश के लिए पैसा कमाना शुरू करेंगी। अगर ज़रूरत पड़ी तो हम दूसरा और बहुत बड़ा हमला करने के लिए तैयार हैं। इसलिए अगर ज़रूरत पड़ी तो हम दूसरी वेव के लिए तैयार थे। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं है।"

  • 10:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वेनेजुएला के महान लोगों के लिए शांति, आज़ादी और न्याय चाहते हैं-ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम तब तक देश (वेनेजुएला) चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी भरा बदलाव नहीं कर लेते। इसलिए हम नहीं चाहते कि कोई और इसमें शामिल हो, और हमारे सामने वही स्थिति हो जो पिछले कई सालों से थी। हम वेनेजुएला के महान लोगों के लिए शांति, आज़ादी और न्याय चाहते हैं।"

     

  • 10:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद का सबसे बड़ा हमला -ट्रंप

    हवा, ज़मीन और समुद्र में अमेरिकी मिलिट्री की ज़बरदस्त ताकत का इस्तेमाल करके एक ज़बरदस्त हमला किया गया। यह ऐसा हमला था जैसा लोगों ने दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद से नहीं देखा था। यह काराकास के बीचों-बीच एक बहुत मज़बूत मिलिट्री किले के खिलाफ़ एक ज़बरदस्त हमला था ताकि गैर-कानूनी तानाशाह निकोलस मादुरो को सज़ा मिल सके। यह अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी मिलिट्री ताकत और काबिलियत का सबसे हैरान करने वाला, असरदार और दमदार प्रदर्शन था।

     

  • 10:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'बहुत बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- यूनाइटेड स्टेट्स आर्म्ड फोर्सेज़ ने वेनेजुएला की राजधानी में एक बहुत बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन किया। यह अमेरिकन इतिहास में अमेरिकन मिलिट्री ताकत और काबिलियत का सबसे हैरान करने वाला, असरदार और दमदार प्रदर्शन था। दुनिया का कोई भी देश वह हासिल नहीं कर सकता जो अमेरिका ने कल हासिल किया। वेनेजुएला की सारी मिलिट्री ताकत बेकार हो गई क्योंकि हमारी मिलिट्री ने, U.S. लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर, आधी रात को मादुरो को पकड़ लिया।

     

  • 10:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बयान

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "वेनेजुएला में हाल ही में हुई बढ़ोतरी से बहुत परेशान हूं, जिसका नतीजा वेनेजुएला में अमेरिका की मिलिट्री कार्रवाई है। इस कार्रवाई से इलाके के नतीजे चिंताजनक हो सकते हैं।" महासचिव ने वेनेजुएला में सभी लोगों से मानवाधिकार और कानून के राज का पूरा सम्मान करते हुए, सबको साथ लेकर बातचीत करने की अपील की है।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी मिलिट्री: डोनाल्ड ट्रंप

    निकोलस मादुरो के पकड़े जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टीम ने बहुत बढ़िया काम किया। दुनिया में कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। मैं इसे रियल टाइम में देख पाया, और मैंने इसका हर पहलू देखा। प्रोफेशनलिज़्म देखना कमाल का था — लीडरशिप की क्वालिटी... कमाल का। इसकी तुलना अफ़गानिस्तान से करें, जहां हम पूरी दुनिया में मज़ाक का पात्र थे। अब हम मज़ाक का पात्र नहीं हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी मिलिट्री है।

     

  • 8:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ट्रंप जो कहते हैं वो करते हैं, अब मादुरो को समझ आ गया होगा: जेडी वेंस

    अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस ने पोस्ट किया, "राष्ट्रपति ने कई बार मादुरो को समझाने की कोशिश की। ड्रग ट्रैफिकिंग रुकनी चाहिए, चोरी हुआ तेल यूनाइटेड स्टेट्स को वापस किया जाना चाहिए। लेकिन अब मादुरो को पता चल होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप जो कहते हैं, वही करते हैं। हमारे बहादुर स्पेशल जवानों को शाबाशी जिन्होंने सच में एक शानदार ऑपरेशन किया।"

     

  • 7:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वेनेजुएला की स्वतंत्रता का अपमान: ब्राज़ील

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने  X पर कहा कि वेनेज़ुएला में बमबारी और उसके राष्ट्रपति को पकड़ना एक ऐसी लाइन को पार करना है जो मंज़ूर नहीं है। ये काम वेनेज़ुएला की स्वतंत्रता का बहुत बड़ा अपमान है और पूरी इंटरनेशनल कम्युनिटी के लिए एक और खतरनाक मिसाल है।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चीन ने अपने नागरिकों को वेनेजुएला की यात्रा नहीं करने को कहा

    चीन के विदेश मंत्रालय और वेनेजुएला में चीनी दूतावास ने शनिवार को एक बयान जारी किया और चीनी नागरिकों को सलाह दी कि वे शनिवार को वेनेजुएला पर अमेरिका के सैन्य हमलों के कारण बढ़ते सुरक्षा खतरों के बीच वेनेजुएला की यात्रा करने से कुछ समय के लिए बचें। विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग  के अनुसार, वेनेजुएला में अभी मौजूद चीनी नागरिकों और संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय सुरक्षा स्थिति पर करीब से नज़र रखें, सुरक्षा सावधानियों और इमरजेंसी तैयारियों को मज़बूत करें, और गैर-ज़रूरी बाहर जाने से बचें। उनसे संघर्ष वाले इलाकों या संवेदनशील इलाकों से भी दूर रहने का आग्रह किया गया है।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमेरिका की बहुत ही सोची-समझी चाल: यशवर्धन कुमार, भारत के पूर्व राजदूत

    वेनेजुएला में भारत के पूर्व राजदूत यशवर्धन कुमार सिन्हा ने कहा, "यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यह कार्रवाई हुई है क्योंकि इसकी उम्मीद थी कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहेगा। जो हुआ वह एक बहुत ही सटीक, कोऑर्डिनेटेड हमला था। यह साफ़ तौर पर प्रेसिडेंट मादुरो को हटाने के लिए एक बहुत ही सोची-समझी चाल है। लेकिन यह देखना ज़रूरी है कि वेनेजुएला की मिलिट्री कैसे रिएक्ट करती है, क्योंकि यह मत भूलिए कि वेनेजुएला की मिलिट्री ने मादुरो के दबाने वाले शासन का साथ दिया था। मुझे लगता है कि एक बार मादुरो को सीन से हटा दिया जाएगा, तो देखना होगा कि वेनेजुएला में पॉलिटिक्स कैसे चलती है।"

     

  • 6:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूरोपियन यूनियन की फॉरेन पॉलिसी चीफ का बयान, जानें क्या कहा?

    यूरोपियन यूनियन की फॉरेन पॉलिसी चीफ काजा कलास ने कहा कि उन्होंने US सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो और काराकस में EU के एम्बेसडर से बात की है। उन्होंने कहा, “EU ने बार-बार कहा है कि (वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस) मादुरो के पास लेजिटिमेसी नहीं है और उन्होंने शांतिपूर्ण बदलाव को रोका है। काजा कलास ने इंटरनेशनल लॉ और UN चार्टर के प्रिंसिपल्स का सम्मान करने की मांग की।

     

  • 6:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईरान का रिएक्शन सामने आया

    ईरान ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा की। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूनाइटेड नेशन के सदस्य एक स्वतंत्र देश के खिलाफ अमेरिकी सैन्य आक्रमण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का घोर उल्लंघन है। इसके दुष्परिणाम पूरी वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित करेंगे।

  • 5:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    क्यों हुई निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी? सीनेटर माइक ली ने बताई ये बात

    यूनाइटेड स्टेट्स के सीनेटर माइक ली ने पोस्ट किया, "अभी विदेश सचिव मार्क रूबियो से फ़ोन पर बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि निकोलस मादुरो को अमेरिका के लोगों ने यूनाइटेड स्टेट्स में क्रिमिनल चार्ज में ट्रायल के लिए गिरफ्तार किया है, और आज रात हमने जो काइनेटिक एक्शन देखा, वह अरेस्ट वारंट को एग्जीक्यूट करने वालों को बचाने और बचाव करने के लिए था। यह एक्शन शायद प्रेसिडेंट के संविधान के आर्टिकल II के तहत मिले अधिकार के तहत आता है ताकि अमेरिका के लोगों को किसी होने वाले हमले से बचाया जा सके। 

  • 5:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमले से पहले चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिले थे मादुरो

    जानकारी के मुताबिक हमले से कुछ घंटे पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इसका नेतृत्व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष प्रतिनिधि क्यू शियाओछी कर रहे थे। बताया जाता है कि इस अहम बैठक में चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

  • 5:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रूस ने अमेरिकी कार्रवाई को armed aggression बताया

    रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक बयान में वेनेजुएला के खिलाफ US की कार्रवाई को हथियारबंद हमला बताया। बयान में कहा गया कि वेनेजुएला को बिना किसी बाहरी दखल के अपनी किस्मत खुद तय करने का हक मिलना चाहिए। मंत्रालय ने आगे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए बातचीत की अपील की और कहा कि वह वेनेजुएला के लोगों और सरकार के साथ एकजुट है। रूस UN सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग की मांग का समर्थन करता है।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ट्रंप ने वेनेजुएला में हुए सेना के ऑपरेशन को सफल बताया

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में हुए ऑपरेशन को सफल बताया है। हालांकि इस स्ट्राइक को लेकर अमेरिका की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और वेनेजुएला पर हुए हमले की डिटेल बताई जाएगी। अमेरिका ने यह भी कहा की इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी की जान नहीं गई है।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कोरिना मचाडो बन सकती हैं वेनेजुएला की राष्ट्रपति

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कोरिना मचाडो वेनेजुएला की राष्ट्रपति बन सकती हैं। पिछले साल इन्हें नोबेल शांति का पुरस्कार मिला है।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'मादुरो और उनकी पत्नी का पता नहीं', वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट का बयान

    AP की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी का पता नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'हम उनके जीवन का सबूत मांग रहे हैं।'

  • 3:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    निकोलस मादुरो को बंधक बनाया गया, ट्रंप ने किया दावा

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले के बाद निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मादुरो की पत्नी को भी पकड़ लिया गया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। सीबीएस के एक रिपोर्टर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के अंदर सैन्य ठिकानों सहित कई जगहों पर हमले का आदेश दिया था।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वेनेजुएला में अमेरिकी नागरिकों के लिए US एम्बेसी की चेतावनी

    वेनेजुएला में US एम्बेसी की वेबसाइटअमेरिकी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि उसे “काराकास और उसके आसपास धमाकों की खबरों की जानकारी मिली है।” चेतावनी में कहा गया, “वेनेजुएला में मौजूद US नागरिकों को सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए।”