BPSC टीचर प्रिया का शव फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट में लिखा- 'पति नहीं, बेटी से दिलवाना मुखाग्नि'
शिक्षिका प्रिया भारती की शादी 2 साल पहले जनदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी दीपक राज से हुई थी। मृतका की तीन महीने की एक दुधमुंही बच्ची है, जिसे देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिहार के हाजीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक BPSC शिक्षिका का शव उनके किराए के घर में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मृतका की पहचान प्रिया भारती के रूप में हुई है, जो खाजेचांद छपरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
ऑटो चालक ने खिड़की से झांका तो दिखा भयावह नजारा
जानकारी के अनुसार, प्रिया भारती सेहान गांव में किराए के मकान में रहती थीं और रोज ऑटो से स्कूल जाया करती थीं। सोमवार की सुबह रोज की तरह ऑटो चालक उन्हें स्कूल ले जाने पहुंचा, लेकिन काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और खिड़की से झांकने पर प्रिया को फंदे से लटका पाया गया।
सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा?
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है- “मम्मी-पापा सॉरी, मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं अपनी मर्जी से इस दुनिया को छोड़ रही हूं। मेरा शरीर रसलपुर ना ले जाया जाए। मेरा अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही कर दिया जाए। मुखाग्नि मेरी बेटी से दिलवाई जाए ना कि मेरे पति से। मेरा मोबाइल मेरे पति को सौंप दिया जाए। मेरे मोबाइल के नोट्स में कुछ मैसेज, ऑडियो और वीडियो है जिसका पासवर्ड मेरे पति को मालूम है। जिसका भी मैंने दिल दुखाया है सब से माफी मांगती हूं। पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि मेरा पोस्टमॉर्टम ना कराएं. मेरे पति या परिवार पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए। ये कदम मेरा व्यक्तिगत है. मम्मी, भाई जी आपकी बेटी हार गई. सॉरी मम्मी।''
पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव की खबर
मृतका की तीन महीने की एक दुधमुंही बच्ची है, जिसे देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि प्रिया भारती की शादी 2 साल पहले जनदाहा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी दीपक राज से हुई थी। पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव की बातें सामने आ रही हैं, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि जांच के बाद ही करेगी।
गौरतलब है कि 26 जनवरी के अवसर पर विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना सामने आ गई। पुलिस पति से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
सैलरी के पैसों का था विवाद?
मृतका के माता-पिता को भी सूचना देकर बुलाया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। हालांकि शिक्षिका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है सैलरी के पैसों का विवाद बताया जा रहा है।
(रिपोर्ट- राजा बाबू)
यह भी पढ़ें-
पत्नी जलती रही और वीडियो बनाता रहा पति, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार