A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड केली ब्रूक की नग्न तस्वीरें दोबारा लीक

केली ब्रूक की नग्न तस्वीरें दोबारा लीक

लंदन: मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रूक एक बार फिर साइबर हैकरों की शिकार बन गई हैं। हैकरों ने उनकी कई नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, केली (35) की

- India TV Hindi

लंदन: मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रूक एक बार फिर साइबर हैकरों की शिकार बन गई हैं। हैकरों ने उनकी कई नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, केली (35) की 24 निजी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली गई हैं। केली के साथ यह घटना दूसरी बार हुई है। केली इस वक्त धारावाहिक 'वन बिग हैप्पी' में नजर आ रही हैं।

पिछले साल भी साइबर हैकरों ने केली सहित कई नामचीन हस्तियों की अंतरंग तस्वीरें हैक कर उन्हें इंटरनेट पर डाल दिया था। इनमें से एक तस्वीर में केली टॉपलेस थीं।

इस बार हैकरों ने केली की एक पूरी तरह नग्न तस्वीर इंटरनेट पर डाली है।

पिछली बार इंटरनेट पर अपनी नग्न तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद केली ने हैकिंग को लेकर सचेत रहने की बात कही थी।