A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इंद्राणी मुखर्जी ने पूर्व पति के साथ मिलकर की बेटी शीना बोरा की हत्या, मर्डर से पहले की गई रिहर्सल

इंद्राणी मुखर्जी ने पूर्व पति के साथ मिलकर की बेटी शीना बोरा की हत्या, मर्डर से पहले की गई रिहर्सल

नई दिल्ली: इंद्राणी मुखर्जी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मुंबई पुलिस ने जब इंद्राणी को सबूत दिखाए और उनके ड्राइवर का बयान दिखाया तो इंद्राणी ने माना कि उसने ही अपनी बेटी शीना

पीटर मुखर्जी की वाइफ इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना प्रेग्नेंट थी?

THE QUINT वेबसाइट ने बताया कि मर्डर के वक्त स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की वाइफ इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना प्रेग्नेंट थी। और वो इंद्राणी के बेहद बेहद करीबी व्यक्ति की मां बनने वाली थी। इंद्राणी को शीना की किताब से एक बोर्डिंग पास मिला था जिससे पता चला कि शीना और इंद्राणी का वो बेहद करीबी व्यक्ति बिजनेस ट्रिप के बहाने छुट्टी मनाने थाइलैंड गए थे और थाईलैंड में शीना प्रेग्नेंट हुई। इंद्राणी को जब ये बात पता चली तो उसने उस करीबी शख्स से शीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा। उस शख्स ने बताया कि चूंकि वो शीना को इंद्राणी की बहन मानता था इसलिए रिलेशनशिप में आगे बढ़े। इधर शीना ने भी प्रेग्नेंसी की बात अपनी मां इंद्राणी से शेयर की और कहा कि वो इंद्राणी के बेहद करीबी शख्स के बच्चे की मां बनने वाली है। शीना ने इंद्राणी को ये भी बताया कि ना सिर्फ वो बच्चे को रखेगी बल्कि उस पैसे को भी रखेगी जो उसके नाम पर विदेशी बैंक में जमा किया गया है।

इंद्राणी ने मर्डर करने के बाद शीना के फोन से भाई मिखाइल को भेजे SMS-

पुलिस ने इंद्राणी के पास से शीना बोरा का मोबाइल बरामद किया है। इंद्राणी ने पुलिस को बताया कि शीना के मर्डर के बीस दिन बाद तक उसका फोन एक्टिव रखा ताकि ये पता चल सके कि शीना अमेरिका चली गई। इस दौरान शीना के मोबाइल फोन से स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी और शीना के भाई मिखाइल बोरा को दो एसएमएस किए गए। राहुल को sms में रिलेशन खत्म करने की बात लिखी गई थी और मिखाइल को लिखा गया था कि 'मैं इंडिया छोड़ रही हूं' पुलिस के सामने इंद्राणी ने कबूल किया कि ये सारे मैसेज वही लिखती थी।

अगली स्लाइड में पढ़े- मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी का लैपटॉप से भी खंगाल रही है सबूत

Latest India News