A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शराब पीने के बाद अक्सर हो जाता है हैंगओवर तो पीने से पहले जरूर करें ये काम

शराब पीने के बाद अक्सर हो जाता है हैंगओवर तो पीने से पहले जरूर करें ये काम

बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन एटिकेट्स को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। शराब यूं तो बुरी चीज है लेकिन फिर भी लोग इसे पिए बिना रह नहीं पाते और हैंगओवर का शिकार हो जाते हैं।

drink

अचार में मौजूद सॉल्टी ब्राइन का क्या महत्व है। दूसरी तरफ अचार में मौजूद ब्राइन (Salty Brine) भी आपके शरीर में पानी को स्टोर करेगा। इतना ही नहीं इससे आपकी तंद्रावस्था में आपको जागरुख रखेगा। अचार में मौजूद नमक और विनेगर यानी ब्राइन का कॉम्बिनेशन आपको सिरदर्द से भी आराम देगा। वैसे सलाह तो यही है कि नशा न करें फिर भी अगर आप पीते हैं तो इस बात का ख्याल रखें ताकि हैंगओवर आपको शर्मिंदा न कर सके।

Latest Lifestyle News