A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इस लड़की ने की दांत की तकलीफ को अनदेखा, हुआ ये हाल

इस लड़की ने की दांत की तकलीफ को अनदेखा, हुआ ये हाल

नई दिल्ली: हम लोग अपनी बीमारी को लेकर बहुत ही आलसी होते है। छोटी-मोटी तकलीफ को ऐसे ही इग्नोर मार देते है यह कहकर कि थोड़ी देर या दिन में सहीं हो जाएगी। कई लोग

jannie yoo- India TV Hindi jannie yoo

नई दिल्ली: हम लोग अपनी बीमारी को लेकर बहुत ही आलसी होते है। छोटी-मोटी तकलीफ को ऐसे ही इग्नोर मार देते है यह कहकर कि थोड़ी देर या दिन में सहीं हो जाएगी। कई लोग तो ऐसे भी होते है कि सोचते है कि यह तो छोटी सी बीमारी है। इतना तो हम सह ही सकते है। अगर ये नहीं सहा तो फिर कोई बात ही नहीं।

ये भी पढ़े-

अगर आप भी किसी भी तरह की छोटी-मोटी बीमारी को इग्नोर कर देते है, तो संभल जाएं। यह छोटी सी बीमारी बड़ी बीमारी बन सकती है और आपकी जान में बन सकती है। एक छोटे से दांत के दर्द से ऐसा कुछ होगा किसी ने सोचा भी नहीं था।

दरअसल, थाईलैंड में रहने वाली 27 साल की जेनी यू के पिछले साल नवंबर के लास्ट में दातों के दर्द की समस्या थी। इस लड़की के दोनों सामने वाले दांत में बहुत दर्द हो रहा था। जिसे डॉक्टर के पास गई, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर समस्या क्या है। इसलिए उन्होंने इसका इलाज न करके जेनी को साउथ कोरिया के विशेषज्ञ सियोल के पास जाने की सलाह दी।

जांच करना के बाद जो निकला वो होश उड़ाने वाला था
जेनी ने वहां पर चेकअप कराया। जिसका रिजल्ट जान जेनी के होश उड़ गए। उसे इस बात पर विश्वास हीं नहीं हुआ कि उसे कैंसर हो चुका है। जिसके कारण उसके जबड़े के बाई ओर ट्यूमर हो रहा था।

6 कीमोथेरपी के बद भी बिगाड़ दी पूरी शक्ल
कैंसर का पता चलने के बाद जेनी ने 6 बार कीमोथेरेपी कराई, लेकिन चेहरे का ट्यूमर बढ़ता गया और चेहरा बदसूरत होता गया।  चेहरे का आकार बढ़ने के कारण रंग, रुप बिल्कुल बदल गया। जेनी की नाक और आंख ट्यूमर की सूजन के कारण टेढ़े हो गए।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News