A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्‍मार्टफोन होंगे और महंगे, कंपोनेंट के आयात पर सरकार ने लगाया 10 फीसदी टैक्‍स

स्‍मार्टफोन होंगे और महंगे, कंपोनेंट के आयात पर सरकार ने लगाया 10 फीसदी टैक्‍स

भारत सरकार ने स्‍मार्टफोन्‍स के महत्‍वपूर्ण कंपोनेंट्स के आयात पर 10 फीसदी का टैक्‍स लगा दिया है। इसमें स्‍मार्टफोन्‍स के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड भी शामिल हैं जिन्‍हें स्‍मार्टफोन्‍स का दिल कहा जाता है।

Smartphone Components- India TV Paisa Smartphone Components

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने स्‍मार्टफोन्‍स के महत्‍वपूर्ण कंपोनेंट्स के आयात पर 10 फीसदी का टैक्‍स लगा दिया है। इसमें स्‍मार्टफोन्‍स के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड भी शामिल हैं जिन्‍हें स्‍मार्टफोन्‍स का दिल कहा जाता है। सोमवार को सरकार की तरफ से इस खबर पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि प्रिंटेड सर्किट बोर्ड में प्रोसेसर, मेमोरी और वायरलेस चिप आदि भी शामिल होते हैं। सरकार के इस कदम से स्‍मार्टफोन्‍स महंगे हो सकते हैं।

इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल फोन्‍स के कैमरा मॉड्यूल और कनेक्‍टर्स के आयात पर भी 10 फीसदी का टैक्‍स लगाया है।

माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम स्‍थानीय मोबाइल फोन उत्‍पादन को प्रोत्‍साहित करने की दिशा में उठाया है। इसका लक्ष्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को बढ़ावा देना है। भारत चाहता है कि वह पड़ोसी देश चीन की तरह ही मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के तौर पर दुनिया के पटल पर उभरे।

Latest Business News