देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपने 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने जा रही है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कूटिल्य इकोनॉमिक एन्क्लेव 2025 में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले छह से आठ महीनों के भीतर BSNL के सभी 4G टॉवर्स को 5G नेटवर्क में बदला जाएगा, जिससे पूरे देश में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी।
सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि भारत अब 4G टेक्नोलॉजी के ग्लोबल क्लब में शामिल हो गया है, जो पहले केवल पांच कंपनियों uawei, ZTE, Samsung, Nokia और Ericsson तक सीमित थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 92,564 टावर्स का उद्घाटन किया, जो कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से अरुणाचल प्रदेश तक देश को जोड़ते हैं। यह पूरी तरह से भारत के घरेलू 4G स्टैंडर्ड पर आधारित है।
4G टावर होंगे 5G में अपग्रेड
ज्योतिरादित्य ने कहा कि आज भारत ने अपनी 4G स्टैंडर्ड सिस्टम के साथ ग्लोबल मंच पर अपनी जगह बना ली है। लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं। अगले छह से आठ महीनों में हम इन 4G टावर्स को 5G नेटवर्क में बदल देंगे और पूरे भारत में एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हाल के वर्षों में ग्लोबल लेवल पर राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ी है, और क्लाइमेट शॉक्स की वजह से अर्थव्यवस्थाओं को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। सिंधिया ने कहा कि ऐसे समय में भारत ने 7.8% जीडीपी वृद्धि दर्ज करके ग्लोबल साउथ के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र का काम किया है।
भारत में 5G और टेक्नोलॉजी इनोवेशन
इस अवसर पर मंत्री ने भारत में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत में मोबाइल फोन निर्माण की दूसरी सबसे बड़ी संख्या हो रही है और देश AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और संचार टेक्नोलॉजी के सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर टॉप पर बन रहा है। सिंधिया ने अंत में कहा कि IMC 2025 में 150 देशों के प्रतिनिधि, 7000 से ज्यादा डेलिगेट्स और 1500 से ज्यादा प्रदर्शक मौजूद होंगे। इसमें 4G और 5G के 1000 से ज्यादा यूज केस पेश किए जाएंगे और भारत की टेक्नोलॉजी इनोवेशन की क्षमता पूरी दुनिया के सामने दिखाई जाएगी।
Latest Business News