A
Hindi News पैसा बिज़नेस करवा चौथ पर सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी ने पकड़ी रफ्तार; चेक करें आज के भाव

करवा चौथ पर सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी ने पकड़ी रफ्तार; चेक करें आज के भाव

10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी ने अपनी बढ़ने की रफ्तार बरकरार रखी है। आइए जानते हैं आज सोना और चांदी का भाव क्या है?

Gold price today, silver price today- India TV Paisa Image Source : CANVA करवा चौथ पर सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी महंगी

Gold Silver price today: करवा चौथ के मौके पर इन्वेस्टर्स और ज्वेलरी खरीदारों के लिए एक खुशखबरी आई है। शुक्रवार को बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी ने अपनी बढ़ने की रफ्तार बरकरार रखी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में गिरावट निवेशकों की मुनाफावसूली, जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने और रिकॉर्ड हाई के बाद डिमांड घटने की वजह से आई है। हालांकि, डॉलर में कमजोरी ने बड़ी गिरावट को रोकने का काम किया।

आज गोल्ड-सिल्वर का भाव

10 अक्टूबर की सुबह इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के मुताबिक सोना कल के भाव से 1784 रुपये टूट कर 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 2593 रुपये चढ़कर 1,62,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। इससे 9 अक्टूबर को सोना का भाव 1,22,629 रुपये और चांदी 1,59,550 रुपये था।

डॉलर की कमजोरी ने दिया सहारा

सोने की कीमतें ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 0.20% कमजोर हुआ, जिससे अन्य करेंसी में सोना सस्ता हो गया और इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड बढ़ गई। इससे सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट नहीं आई।

गोल्ड का ताजा भाव

कैरेट दाम
24 1,20,845 रुपये
22 1,20,361 रुपये
20 1,10,694 रुपये
18 90,634 रुपये
14 70,694 रुपये

एक्सपर्ट्स का मानना है कि करवा चौथ जैसे त्योहारों पर सोने और चांदी की मांग आमतौर पर बढ़ जाती है, लेकिन इस बार बाजार में थोड़ी गिरावट ने इसे इन्वेस्टर्स और गहने खरीदने वालों के लिए सस्ता और अट्रैक्टिव ऑप्शन बना दिया है।

Latest Business News