Festival Special Train: त्योहारों पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। दीपावली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने नई दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच एसी फेस्टिवल स्पेशल रिजर्व ट्रेन चलाने का फैसला किया है। छठ पूजा पर बिहार जाने वालों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी, क्योंकि इस समय टिकटों की भारी मारामारी चल रही है।
ट्रेन की पूरी डिटेल्स
रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 04058 (नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंक्शन) और ट्रेन नंबर 04057 (मुजफ्फरपुर जंक्शन से नई दिल्ली) के रूप में यह विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04058 नई दिल्ली से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04057 मुजफ्फरपुर से शाम 4:50 बजे चलेगी और अगले दिन 3:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
कब-कब चलेगी
ट्रेन नंबर 04058 नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर 18, 19, 22 और 23 अक्टूबर 2025 को चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04058 मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली 19, 20, 23 और 24 अक्टूबर 2025 को चलेगी।
ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी
यह फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सिवान जंक्शन, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।
सुविधा और जानकारी
यह पूरी तरह से एसी क्लास रिजर्व ट्रेन होगी, यानी केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। दीपावली और छठ पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से जल्द से जल्द टिकट बुक कराने की अपील की है, ताकि कंफर्म सीट मिल सके। यात्रा, स्टॉपेज और टाइमिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यात्री रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर पूरी डिटेल देख सकते हैं।
Latest Business News