A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: बजट में आयात शुल्‍क बढ़ने से सोने में रिकॉर्ड तेजी, 590 रुपए भाव चढ़कर हुआ 34,800 रुपए/10ग्राम

Gold Rate Today: बजट में आयात शुल्‍क बढ़ने से सोने में रिकॉर्ड तेजी, 590 रुपए भाव चढ़कर हुआ 34,800 रुपए/10ग्राम

आयात शुल्क में बढ़ोतरी से सोने की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे सोने का उपभोग भी प्रभावित होगा।

Gold prices zoom Rs 590 on custom duty hike- India TV Paisa Image Source : GOLD PRICES ZOOM RS 590 O Gold prices zoom Rs 590 on custom duty hike

नई दिल्‍ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 590 रुपए की तेजी के साथ 34,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोने के भाव में यह तेजी आम बजट 2019-20 में सोना एवं अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किए जाने की घोषणा के बाद देखी गई।  

सरकार ने सोने एवं अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। इससे घरेलू बाजार में सोना एवं अन्य आभूषण महंगे हो जाएंगे। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाला सोना 590-590 रुपए बढ़कर क्रमश: 34,800 और 34,630 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,413 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 15.22 डॉलर प्रति औंस रही। 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि आयात शुल्क में बढ़ोतरी से सोने की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे सोने का उपभोग भी प्रभावित होगा। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 200 रुपए बढ़कर 27,000 रुपए प्रति इकाई रहा। 

दिल्ली सर्राफा में चांदी हाजिर का भाव 80 रुपए टूटकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 75 रुपए बढ़कर 37,225 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का लिवाल भाव 80,000 रुपए और बिकवाल भाव 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर ही बना रहा। 

Latest Business News