A
Hindi News वायरल न्‍यूज Bhopal Video: टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करते युवकों का वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुआ पूरा हंगामा

Bhopal Video: टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करते युवकों का वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुआ पूरा हंगामा

Bhopal Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको कुछ युवक टोल पर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे होंगे।

Bhopal toll plaza video,Bhopal toll plaza video viral, Bhopal toll plaza video goes viral, Viral vi- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB/REPORTER INPUT टोल पर हंगामा।

Bhopal Video Viral: भोपाल के 11 मील टोल नाके पर अज्ञात युवकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि फ्री में गाड़ी क्रॉस नहीं होने दी जाने के बाद पहले एक युवक ने टोल पर हंगामा किया था। तब टोलकर्मियों ने इस युवक के साथ मारपीट कर दी थी। जिसका बदला लेने की नीयत से हंगामा मारपीट की। 

 
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद वीडियो फुटेज सहित मिसरोद थाने में टोलकर्मियों द्वारा शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों ही पक्षों की ओर से किसी के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक बजरंगदल के एक पदाधिकारी शनिवार की शाम को अपनी कार के साथ 11 मील टोल पर पहुंचे। उन्होंने टोल देने से इनकार किया और कार को सर्विस लेन से निकालने का प्रयास किया। इस बात को लेकर टोलकर्मियों विरोध किया, दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई। 
ये भी पढ़ें -
भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां रविवार को ट्रेन का हॉर्न नहीं बजता है; नाम सुनते ही दिमाग घूम जाएगा 

Hoodie में लटके फीतों को क्या कहते हैं, आखिर इनका क्या काम है; आज जान लीजिए नहीं तो पछताएंगे