A
Hindi News वायरल न्‍यूज Optical Illusion: आ गया अब तक का सबसे कठिन चैलेंज! भीड़ में छिपी बिल्ली को ढूंढ़ने के लिए मिलेंगे 10 सेकंड

Optical Illusion: आ गया अब तक का सबसे कठिन चैलेंज! भीड़ में छिपी बिल्ली को ढूंढ़ने के लिए मिलेंगे 10 सेकंड

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर बिज़नेस टाइकून हर्ष गोयनका ने एक फोटो शेयर कर लोगों का चैलेंज दिया है। इस फोटो में यूजर्स को 10 सेकंड में भीड़ में छिपी बिल्ली खोजकर दिखानी है।

ptical Illusion, Optical Illusion Test, Optical Illusion Eye Test, Viral Optical Illusion, Brain Tes- India TV Hindi Image Source : X/@HVGOENKA ऑप्टिकल इल्यूजन।

Optical Illusion: इंटरनेट डाटा खर्च करते—करते जब दिमाग थक जाता है तो लोगों को थोड़ी दिमागी कसरत भी कर लेनी चाहिए ताकि संतुलन बना रहे। इसीलिए मशहूर बिज़नेस टाइकून हर्ष गोयनका ने एक्स पर यूजर्स को एक बड़ा चैलेंज दिया है। इस फोटो में यूजर्स को भीड़ में छिपी हुई एक ​बिल्ली खोजकर दिखानी है। अगर आपने 10 सेकंड के अंदर ही जवाब खोज लिया तो आप ऑप्टिकल इल्यूजन सबसे बड़े खिलाड़ी कहलाएंगे। यदि अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करना चा​हते हैं तो आपको निर्धारित समय के अंदर बिल्ली ढूंढ़कर दिखानी होगी।  

यूजर्स ने दिमागी कसरत पर दीं प्रतिक्रियाएं 

बिज़नेस टाइकून हर्ष गोयनका द्वारा फोटो शेयर करने के बाद इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। इस पर एक यूजर ने लिखा कि, 'यदि वह बिल्ली है, तो मैं शर्त लगा सकता हूं कि इस चित्र में मुझे पूरा चिड़ियाघर मिल जाएगा।' दूसरे यूजर ने स्वीकार करते हुए लिखा कि, 'मैं 5 पाँच मिनट तक तस्वीर को घूरता रहा, फिर भी बिल्ली नहीं ढूंढ़ पाया। यह बहुत मुश्किल है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये चुनौतियां लत लगा देने वाली हैं। मैंने अपना पूरा चाय का ब्रेक इसी पहेली पर बर्बाद कर दिया।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'जिस पल आपको यह मिल जाता है, आपको लगता है कि आप एक जीनियस हैं।' पांचवें यूजर ने लिखा कि, 'मैं लगभग हार मान ही गया था, लेकिन तभी अचानक बिल्ली मेरे सामने आ गई। कितनी राहत की बात है।' 

ये रहा जवाब 

यदि आप ऊपर दी गई फोटो को घूर—घूरकर थक चुके हैं तो अब हम आपको इस तस्वीर में बिल्ली की सही जगह दिखाने वाले हैं। 

अगर आपने गौर से देखा हो तो लाल रंग के घेरे में आपको बिल्ली मिल जाएगी। 
ये भी पढ़ें-  
Viral Video: 52 की उम्र में पिता ने पाई MBA की डिग्री तो बेटे ने खास अंदाज में दिया सरप्राइज, दिल जीत लेगा ये VIDEO
Cute Video:'पूरे मर्द समाज में खुशी की लहर है...' मेट्रो में लड़की की हरकत देख बोले यूजर्स