A
Hindi News वायरल न्‍यूज इनमें से कौन सी लाइन लंबी है, बता दिए तो समझिए काफी अच्छा दिमाग है आपके पास

इनमें से कौन सी लाइन लंबी है, बता दिए तो समझिए काफी अच्छा दिमाग है आपके पास

इस तस्वीर को गौर से देखिए और बताइए कि इनमें से कौन सी लाइन लंबी है?

कौन सी लाइन लंबी है?- India TV Hindi Image Source : BRIGHT SIDE कौन सी लाइन लंबी है?

Optical Illusion जैसी पहेलियां दिमाग और नजर को तंदरूस्त रखने में मदद करती हैं। साथ ही साथ यह समय काटने के लिए एक बेहतर तरीका है। कई लोग इसे बड़ी चाव से हल करते हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन से हमारा ऑब्जर्वेशन स्किल भी कापी बेहतर होता है। कई लोग ऐसी पहेलियों को हल करने में हमेशा कामयाब होते हैं क्योंकि वह रोज अपने दिमाग की कसरत इन ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी तस्वीरों से करते हैं। कई लोग दिमाग खुजाते रह जाते हैं लेकिन वह कभी भी इसका उत्तर नहीं ढूंढ पाते हैं।

Image Source : Bright Sideकौन सी लाइन लंबी है?

कौन सी लाइन सबसे लंबी है?

ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन की पहेली इंटरनेट पर देखने को मिली है। इसमें आपको क्या करना है यह हम आपको बता देते हैं। ऊपर दिए हुए तस्वीर को गौर से देखिए। इसमें दो खंभे हैं जो एक लेटा हुआ है औऱ एक खड़ा है। इन खभों को मापने के लिए दो सीधी लाइन खींची हुई है। अब आपको यह बताना है कि इन दोनों लाइन में से कौन सी लाइन सबसे लंबी है? देखने में यह सवाल बहुत ही आसान सा लग रहा होगा लेकिन जितना यह देखने में आसान लग रहा है उतना है नहीं। बता दें कि 99% लोग इसका सही उत्तर बताने में असफल रहे हैं।

ये रहा सही उत्तर

Image Source : Bright Sideदोनों लाइन बराबर है।

तो चलिए उम्मीद करते हैं कि आपने उत्तर ढूंढ लिया होगा। देखते हैं किसका उत्तर सही होता है और किसका गलत? अधिकत्तर लोगों का उत्तर ये होगा कि खड़े वाले खंभे पर खींची लाइन लंबी है। यदि यह आपका उत्तर है तो गलत है। सही उत्तर ये है कि दोनों खंभों पर खींचे हुए लाइन लंबाई में बराबर हैं। आपको एक लंबा और एक छोटा इसलिए लग रहा क्योंकि यह आपको खुद से दूर दिख रहा है। लेकिन वास्तव में इन दोनों की लंबाई एक बराबर ही है।

ये भी पढ़ें:

ये है गोल्ड से बना दुनिया का पहला होटल, दीवार से लेकर टॉयलेट सीट तक बनी है सोने की

मुफ्त में बंगला और कार चाहिए तो इस गांव में बसिए, सुपर विलेज के नाम से है मशहूर