A
Hindi News विदेश एशिया रोटी गोल नहीं बनी, तो बाप-बेटे ने ले ली 13 साल की अनीका की जान

रोटी गोल नहीं बनी, तो बाप-बेटे ने ले ली 13 साल की अनीका की जान

लाहौर: एक कठोर दिल पिता ने बेटे के साथ मिलकर बर्बरता की एक नई मिसाल पेश कर दी। पुलिस के अनुसार अज़ीम पार्क क्षेत्र में बाप ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी

रोटी गोल नहीं बनी, तो...- India TV Hindi रोटी गोल नहीं बनी, तो बाप-बेटे ने ले ली अनीका की जान

लाहौर: एक कठोर दिल पिता ने बेटे के साथ मिलकर बर्बरता की एक नई मिसाल पेश कर दी। पुलिस के अनुसार अज़ीम पार्क क्षेत्र में बाप ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी की जान सिर्फ इसलिए ले ली, क्योंकि वह पिता की इच्छा के अनुसार एकदम गोल रोटी नहीं बना पा रही थी।

बाप-बेटा पुलिस जांच को भटकाने की कर रहे थे कोशिश

जांच प्रमुख मुहम्मद नावीद ने मीडिया को बताया कि पहले खालिद और उसका बेटा पुलिस को भटकाने के लिए नाटक कर रहे थे, लेकिन बच्ची की मां ने रहस्य पर से पर्दा उठाते हुए बता दिया कि किस बेरहमी से उसकी 13 वर्षीय बेटी अनीका को मार डाला गया। बच्ची की मां के बयान के बाद पुलिस ने पिता और बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि खालिद और उसके बेटे ने अपना जुर्म कबूल किया है।

बेहोश लड़की को अस्पताल भी नहीं ले जा रहे थे बाप-बेटा

पुलिस ने बताया की पिता और बेटे ने अनीका का इतना मारा की वह बेहोश हो गई बाद में बड़ी बेटी के बहुत जोर देने पर अनीका को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हत्या के जुर्म में नाबालिग को फांसी

Latest World News