A
Hindi News हेल्थ 24 साल की उम्र में गंवाई जान, पूरी तरह से फिट थी महिला, इन लक्षणों को समझ लिया मामूली एलर्जी

24 साल की उम्र में गंवाई जान, पूरी तरह से फिट थी महिला, इन लक्षणों को समझ लिया मामूली एलर्जी

ब्रिटेन में एक 24 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। डॉक्टर्स ने महिला के द्वारा बताए गए लक्षणों को मामूली एलर्जी समझने की गलती की थी।

जॉर्जिया टेलर- India TV Hindi Image Source : GEORGIATAYLOR.MUCHLOVED.COM जॉर्जिया टेलर

शरीर या फिर त्वचा पर दिखाई देने वाले कुछ लक्षणों को अगर गलत समझ लिया जाए, तो आपकी जान पर भी बात आ सकती है। 24 वर्षीय जॉर्जिया टेलर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। जॉर्जिया टेलर एक हेल्दी ब्रिटिश महिला थीं। उन्होंने अपने शरीर में और अपनी त्वचा पर दिखाई देने वाले लक्षणों के बारे में डॉक्टर को बताया। डॉक्टर ने उनके द्वारा बताए गए लक्षणों को एलर्जी बताकर खारिज कर दिया, जिसके कुछ दिनों के बाद जॉर्जिया टेलर की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

जॉर्जिया टेलर अपने फैमिली डॉक्टर के पास गईं। डॉक्टर ने उनके लक्षणों को एलर्जी बताया और उन्हें एंटीहिस्टामाइन और हाइड्रोकोर्टिसोन दवाइयां दीं। 24 वर्षीय जॉर्जिया टेलर की त्वचा पर चकत्ते नजर आ रहे थे। न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टेलर के लक्षण जून में उनकी उंगलियों पर चकत्ते के साथ शुरू हुए थे।

गौर करने वाली बात

जॉर्जिया टेलर को पैरों में चकत्ते, सूजन और रहस्यमय दर्द जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे। ग्रीस की ट्रिप से लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। 21 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलर ने अप्रैल में ही लंदन मैराथन पूरी की थी यानी टेलर पूरी तरह से फिट थीं और वो किसी भी मेडिकल कंडीशन से नहीं जूझ रही थीं। इसी वजह से उनकी मृत्यु ज्यादा चौंकाने वाली है।

मृत्यु का कारण

आपको बता दें कि जॉर्जिया टेलर की मृत्यु के कारण के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उनकी मृत्यु की खबर से कई लोग चौंक गए क्योंकि वो किसी भी गंभीर या फिर जानलेवा बीमारी का शिकार भी नहीं थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार में 900 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News