A
Hindi News हेल्थ रोजाना खाली पेट करें औषधियों गुणों से भरपूर इस जूस का सेवन, मिलेगा कैंसर जैसी घातक बीमारी से छुटकारा

रोजाना खाली पेट करें औषधियों गुणों से भरपूर इस जूस का सेवन, मिलेगा कैंसर जैसी घातक बीमारी से छुटकारा

स्वामी रामदेव के अनुसार एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, नीम जैसे औषधियों से मिलकर बना ये जूस आपको कैंसर के साथ-साथ कई बीमारियों से कोसों दूर रखेगा। जानिए इसे बनाने का सिंपल तरीका।

रोजाना खाली पेट करें औषधियों गुणों से भरपूर इस जूस का सेवन, मिलेगा कैंसर जैसी घातक बीमारी से छुटकारा- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रोजाना खाली पेट करें औषधियों गुणों से भरपूर इस जूस का सेवन, मिलेगा कैंसर जैसी घातक बीमारी से छुटकारा

स्वामी रामदेव के अनुसार कैंसर कई तरह के होते हैं। ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, मुंह का कैंस, फेफड़ों का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, बोन कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रेन कैंस, प्रोस्टेट कैंसर, पैनक्रियाटिक कैंसर जैसे कई तरह के होते हैं। जिनके बारे में सही समय में जानकर योगासन और घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार अगर कैंसर के मरीज रोजाना इस आयुर्वेदिक औषधियों से बने जूस का सेवन करें तो विशेष लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कैंसर की बीमारी से ठीक हो चुके लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं। इससे वह दोबारा इस रोग के शिकार नहीं होगे। स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का आसान तरीका।

एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, नीम जैसे औषधियों से मिलकर बना ये जूस आपको कैंसर के साथ-साथ कई बीमारियों से कोसों दूर रखेगा।

जानलेवा कैंसर को है हराना तो स्वामी रामदेव से जानिए रामबाण उपाय, साथ ही जानें क्या खाएं और क्या नहीं

औषधिय जूस बनाने के लिए सामग्री

 

  • एलोवेरा 25-50 एमएल
  • एक से डेढ़ फिट गिलोय की डंडलए
  • एक चम्मच व्हीटग्रास  पाउडर (आप चाहे तो ताजी व्हीट ग्रास का इस्तेमाल कर सकते हैं) 
  • एक छोटा सा टुकड़ा कच्ची हल्दी
  • तुलसी 11-21 पत्ते
  • नीम के 7-11 पत्ते
  • आधा कप गौधन अर्क

जरूरत से ज्यादा दूध पीना भी सेहत के लिए नहीं है ठीक, हो सकती हैं ये दिक्कतें

ऐसे बनाएं ये जूस

इन सभी समाग्रियों को इमामदत्ता  में कूट लें या फिर ग्राइंडर में डालकर पिस लें। इसके बाद इसमें गौधन अर्क और थोड़ा सा पानी भी डाल लें। अब साफ कपड़े या छन्नी से इसे छान लें। आपका औषधिय गुणों से भरपूर जूस बनकर तैयार है। रोजाना खाली पेट इसका सेवन करें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

कैंसर के मरीजों की डाइट

  • 50 एमएल व्हीटग्रास, 50एमएल एलोवेरा जूस, कुछ नीम की पत्तियां, 40 एमएल आंवला का जूस,  कुछ तुलसी की पत्तियां और थोड़ा सा गिलोय डालकर इसका काढ़ा बना लें।  इसे खाली पेट और रात को खाना खाने से पहले इसका सेवन करें। यह ब्लड कैंसर के अलावा हर तरह के कैंसर के लिए रामबाण इलाज।
  • गौधन अर्क का सेवन करें।
  • अगर छोटा बच्चा हैं तो उसे एक चम्मच आंवला का जूस पिलाएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा शहद मिला सकते हैं। इसके अलावा  बच्चों को आंवला की कैडी या मुरब्बा खिलाएं।
  • हरी सब्जियों का सेवन करें।
  • नमक, फ्रीज की चीजें और मीठी का सेवन न करें।
  • बीड़ी, सिगरेट, शराब, मीट  से दूरी बना लें। 
  • कच्चा प्याज खानी चाहिए। इससे यह ब्लड प्रेशर, कैंसर अनिद्रा आदि समस्याओं से निजात मिलता है। 
  • मूली, खीरा, गाजर, प्याज , पालक, मेथी सहित अन्य हरी सब्जियों का सलाद जरूर खाएं।
  • खाली पेट अंकुरित अनाज लें। 
  • खाली पेट खीरा, टमाटर का सेवन करें।
  • गोखुरू का पानी पिए
  • काचनार गुग्गुल की गोली खाएं। 
  • गोखुरू का पानी पिएं
  • लौकी का जूस पिएं।
  • गौधन अर्क का सेवन करें।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

अगर आप भी रोजाना चाव से खाते हैं दही के साथ प्याज, आज ही छोड़ दें सेहत के लिए है खतरनाक

सोने के एक घंटे पहले करें इस ड्रिंक का सेवन, देखें कैसे बटर की तरह पिघलेगी चर्बी

रोजाना सुबह गाजर का जूस पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये अनगिनत फायदे

डाइटिंग के दौरान भूल कर भी न खाएं ये पांच चीजें, वरना पूरी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

पेट की चर्बी घटाने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करेगा प्याज का रस, बस खाली पेट रोजाना पीएं इस तरह

Latest Health News