A
Hindi News हेल्थ बस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

बस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

स्वामी रामदेव के अनुसार योग के साथ-साथ कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स भी गुस्से को कम करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही यह दिमाग और मन को शांत रखकर तनाव से ही राहत दिलाएंगे। जानिए इनके बारे में।

आज के समय में गुस्सा आना एक आम बात हो गई है। भागदौड़ भरी लाइफ में हर किसी को किसी न किसी बात की टेंशन, स्ट्रेस है। जिसके कारण कई बार यह गुस्से के तौर पर बाहर निकलती है। लेकिन आफको बता दें कि गुस्सा आपके मानसिक और शारीरिक रूप से खतरनाक साबित हो सकता है। तेज गुस्सा करने से आपको हाई बीपी की समस्या के साथ-साथ हार्ट अटैक या फिर ब्रेन हेमरेज भी सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसे समय रहते कंट्रोल कर लिया जाए। 

स्वामी रामदेव के अनुसार योग के साथ-साथ कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स भी गुस्से को कम करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही यह दिमाग और मन को शांत रखकर तनाव से ही राहत दिलाएंगे। जानिए इनके बारे में। 

गुस्से के कारण आ सकता है ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक, स्वामी रामदेव से सीखिए Anger मैनेजमेंट का तरीका

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

गुस्सा कंट्रोल करने के लिए दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

हाथों के अंगूठे के टॉप पर  दोनों ओर दबाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा। 

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

हथेली के बीच के प्वाइंट को दबाएं

हाथों के सभी चैनल्स को दबाएं

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

पैरों की सारी अंगुलियों के टॉप को दबाएं।

सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से कैसे बचाएं? स्वामी रामदेव से जानिए असरदार उपाय

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

तलवे के बीच में दबाएं

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

सारी अंगुलियों के टॉप में दबाएं

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

सिर के प्वाइंट दबाएं जिसे शिखा प्वाइंट के नाम से जाना है। 

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

सिर के दोनों को नाजुक गड्डों की तेल लगाकर मालिश करें और उसे दबाएं। 

Image Source : india tvबस 5 मिनट दबाएं ये एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, थोड़ी देर में ही गुस्सा हो जाएगा कम

गुस्सा को कंट्रोल करने के लिए नाक की जड़ को दबाएं।

Latest Health News