A
Hindi News भारत राष्ट्रीय GHMC Election Results: बीजेपी ने चौंकाया, TRS 57, BJP 48, AIMIM 43 और कांग्रेस ने जीती 2 सीटें

GHMC Election Results: बीजेपी ने चौंकाया, TRS 57, BJP 48, AIMIM 43 और कांग्रेस ने जीती 2 सीटें

GHMC Election Results: हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के तहत मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। चुनाव में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। टीआरएस ने सबसे ज्यादा 57, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 43 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती है।

GHMC Hyderabad Municipal Corporation Election Results Live Updates GHMC Election Results Live: क्या - India TV Hindi Image Source : INDIA TV GHMC Election Results Live

हैदराबाद: हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के तहत मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। चुनाव में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। टीआरएस ने सबसे ज्यादा 57, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 43 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती है। 1 दिसंबर को संपन्न हुए हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। हालांकि, एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए थे। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में लगाए गए था।

Image Source : indiatvGHMC Election Results: बीजेपी ने चौंकाया, TRS 57, BJP 48, AIMIM 43 और कांग्रेस को 2 सीटें

Latest India News

Live updates : GHMC Election Results LIVE

  • 6:51 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    GHMC Election: हैदराबाद निकाय चुनाव में अभी तक के रुझानों में बीजेपी दूसरे नंबर की बड़ी पार्टी बनी। टीआरएस 60, बीजेपी 46 और AIMIM 42 और कांग्रेस को मिली 2 सीटें। 

  • 4:47 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हैदराबाद: TRS पार्टी कार्यकर्ता GHMC चुनाव में वर्तमान रुझानों को देखते हुए तेलंगाना भवन के बाहर नाचते हुए जश्न मना रहे हैं।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    2016 के चुनावों की तरह ही इस बार भी TRS पहले, AIMIM दूसरे और BJP तीसरे नंबर पर नजर आ रही है। हालांकि, BJP ने इस बार पहले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    TRS 71 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVTRS 71 सीटों पर आगे

  • 1:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP -38 , TRS 75, AIMIM 31 सीटों पर आगे

  • 12:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP महज 38 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVBJP महज 38 सीटों पर आगे

  • 12:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    TRS 77, BJP 42 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVTRS 77, BJP 42 सीटों पर आगे

  • 12:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Yousufguda division: TRS के राजकुमार पटेल जीते

  • 12:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    TRS ने बनाई बढ़त

    Image Source : India TVTRS ने बनाई बढ़त

  • 12:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    GHMC Election: AIMIM के पक्ष में पहला नतीजा

    GHMC Election: AIMIM के पक्ष में पहला नतीजा, AIMIM के पूर्व मेयर माजिद हुसैन जीते

  • 12:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP ने गंवाई बढ़त, TRS निकली आगे

    शुरुआती रुझानों में जहां भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई थी, वो अब खत्म हो गई है। खबर लिखे जाने तक भाजपा ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय की 150 सीटों में से 59 सीटों पर बढ़त बना ली थी, जबकि TRS ने 60 सीटों पर बनाई हुई है। ओवैसी की पार्टी AIMIM 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 2 सीटों पर आगे चल रही है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

     

  • 12:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP 68 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVBJP 68 सीटों पर आगे

  • 11:45 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP 80 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVBJP 80 सीटों पर आगे

  • 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP सांसद बोले- तीन साल बाद तेलंगाना करेंगे फतह

    रुझानों से उत्साहित तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डी अरविंद ने कहा कि BJP लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे। TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS  हारी थी। TRS और KCR पार्टी डरी हुई है। ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है। उन्होंने कहा कि साल 2023 में यहां बीजेपी की सरकार बनेगी। लोग बदलाव चाहते हैं जो आपको यहां दिख रहा होगा। साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे।

    यहां पढ़ें पूरी खबर

  • 10:43 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मलकाजगिरी लोकसभा में 51 में से 33 सीट पर BJP आगे, यहाँ से कांग्रेस के MP हैं, यहीं तीनों बड़े नेताओं ने रोड शो किया था।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP 82 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVBJP 82 सीटों पर आगे

  • 10:14 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP 78 सीटों पर आगे

    Image Source : India TVBJP 78 सीटों पर आगे

  • 9:56 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVGHMC में भाजपा आगे

  • 9:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    TRS- 30 सीटों पर आगे, भाजपा ने 53 पर बनाई बढ़त

     

  • 9:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    AIMIM का 12 सीटों पर आगे, भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

    Image Source : India TVAIMIM का 12 सीटों पर आगे, भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

  • 9:22 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    BJP 38 सीटों पर आगे, कांग्रेस का भी खाता खुला

    GHMC नगर निगम चुनावों के लिए सुबह 9.20  बजे तक हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति 17 सीटों पर आगे है, कांग्रेस का भी खाता खुला है और वह 4 सीटों पर आगे चल रही है, हालांकि ओवैसी की पार्टी AIMIM अभी किसी भी सीट पर आगे नहीं हैय़ 

  • 9:17 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    जानिए क्या कहती हैं सीएम KCR की बेटी कविता?

    कविता से जब इंडिया टीवी संवाददाता ने पूछा कि BJP के हाई लेवल प्रचार से क्या TRS के दिल की धड़कन बढ़ गई है तो कविता ने कहा, "इसकी नौबत ही नहीं आएगी, जो काम हमने किया है उससे जनता खुश है, और हमें पूरी उम्मीद है कि TRS GHMC का  चुनाव जीतेगी।"

    पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

  • 9:12 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    BJP 30 सीटों पर आगे

    GHMC के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है जबकि TRS 15 सीटों पर आगे है, ओवैसी की पार्टी AIMIM का अभी खाता भी नहीं खुल पाया है

  • 8:55 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी तक आए रुझानों में 13 सीटों पर भाजपा, 4 पर TRS आगे

  • 8:49 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    GHMC चुनाव में मतगणना जारी

  • 8:48 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

     GHMC चुनाव - पोस्टल बैलेट की गिनती के रुझानों में BJP आगे चल रही है

  • 8:48 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    GHMC चुनाव - वोटों की गिनती शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है

  • 8:46 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कविता से जब इंडिया टीवी संवाददाता ने पूछा कि BJP के हाई लेवल प्रचार से क्या TRS के दिल की धड़कन बढ़ गई है तो कविता ने कहा, "इसकी नौबत ही नहीं आएगी, जो काम हमने किया है उससे जनता खुश है, और हमें पूरी उम्मीद है कि TRS GHMC का  चुनाव जीतेगी।"

    यहां पढ़िए पूरा इंटरव्यू

  • 8:00 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को प्रत्येक मतगणना केन्द्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जाएगा। चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी। 

  • 7:59 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    थोड़ी देर में शुरू होगी हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए मतगणना