A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बेंगलुरु में 1 महीने का वाटर बिल देख किरायेदार के उड़े होश, मकान मालिक की गुंडागर्दी से परेशान शख्स ने शेयर किया पोस्ट

बेंगलुरु में 1 महीने का वाटर बिल देख किरायेदार के उड़े होश, मकान मालिक की गुंडागर्दी से परेशान शख्स ने शेयर किया पोस्ट

देश की आईटी हब सिटी बेंगलुरु में लोग कभी महंगे रेंट तो कभी हैवी ट्रैफिक की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन इस बार एक शख्स ने अपने महीने भर के पानी का बिल दिखाया है जिसे देखकर किसी को भी झटका लग सकता है।

bengaluru water bill- India TV Hindi Image Source : PIXABAY/REDDIT किराएदार ने भारी भरकम पानी का बिल आने पर लिखी पोस्ट।

बेंगलुरु के एक मकान मालिक द्वारा किरायेदार से बेहद भारी-भरकम पानी का बिल वसूले जाने की घटना ने रेडिट पर एक नई बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स ने बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (BWSSB) पर खराब मीटर और मनमानी बिलिंग प्रक्रियाओं का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा विवाद?

बेंगलुरु में लोग महंगे रेंट को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन इस बार एक शख्स ने अपने महीने भर के पानी का बिल दिखाया है जिसे देखकर किसी को भी झटका लग सकता है। शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने मकान मालिक द्वारा हर महीने पानी के लिए लिए जाने वाले ज्यादा बिल की शिकायत की है। उसकी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर जमकर वायरल हो रही है।

रेडिट पर शख्स ने लिखा है, ''मेरा मकान मालिक मुझपर हर महीने BWSSB (बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड) के अधिक पानी के इस्तेमाल का आरोप लगाता है।'' यूजर ने 1,65,000 लीटर पानी के इस्तेमाल के लिए लगभग 15,800 रुपये का बिल शेयर किया है। उसने कहा कि ये रकम बहुत ज्यादा थी, खासकर इसलिए क्योंकि उस घर में सिर्फ दो ही लोग रहते हैं, जो ज्यादातर समय ऑफिस में बिताते हैं। आगे उसने लिखा है, ''मैंने इसके लिए उससे बात करने की कोशिश की है। लेकिन वह हर बार कोई ना कोई बहाना बना देता है और कभी-कभी तो एक-दो दिन के लिए पानी भी नहीं आता है, इस स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?''

Image Source : redditकिरायेदार ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट, लोगों ने क्या कहा?

जैसे ही शख्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने कहा कि पानी का बिल इतना ज्यादा नहीं हो सकता। उन्होंने उस व्यक्ति से मीटर कनेक्शन की जांच करवाने को कहा। वहीं, कुछ यूजर्स ने उसे मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी, क्योंकि पानी की खपत से पता चलता है कि पानी का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं और सारा खर्च किरायेदार पर डाल रहे हैं।

किसी ने कहा, दो लोगों के लिए पानी का बिल 300 रुपये से ज्यादा आना ही नहीं चाहिए। कई ने सलाह दी कि पड़ोसियों से बिल की तुलना करनी चाहिए, ताकि साफ हो सके कि गड़बड़ी कहां है।

यह भी पढ़ें-

10 रुपए की सवारी के लिए ई-रिक्शा वाला कुछ भी कर सकता है, अब इसी Video को देख लीजिए

मेट्रो स्टेशन पर लड़के की हरकत देख लड़की को आया गुस्सा, उसके बाद जो हुआ आप Video में देखें

Latest India News