इस दुनिया में जहां कहीं कुछ अतरंगी दिखता है लोग तुरंत ही उसे अपने फोन में कैद कर लेते हैं। कई लोग उसे दूसरे लोगों को दिखाकर छोड़ देते हैं तो कई सारे लोग उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं ताकी दूसरे भी देख सकें। इसी तरह सोशल मीडिया पर एक दिन में कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं और उन्हीं में से कई सारे वायरल भी होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी एक्टिव रहते हैं तो फिर न जानें कितने सारे वायरल वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो ई-रिक्शा का है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखे होंगे जो ई-रिक्शा के होते हैं। लोग कई बार ई-रिक्शा वालों को ट्रोल करते हैं तो कई बार ई-रिक्शा वालों की हरकत देख लोग हैरान हो जाते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। ई-रिक्शा में एक बार में 4 सवारी बैठाने की जगह होती है मगर कई सारी जगह पर ई-रिक्शा वाले अपने बगल में पांचवें सवारी को भी बैठा लेते हैं और खुद टेढ़ा बैठ जाता है। वायरल वीडियो में दिखने वाला ई-रिक्शा चालक उनसे भी आगे निकल गया है। उसने आगे वाली सीट पर पांचवें सवारी को तो बैठाया ही है, अपनी जगह छठे सवारी को भी बैठा दिया है और खुद साइड में लटकते हुए ई-रिक्शा चला रहा है। अब ऐसी हरकतें ही हादसे का कारण बनती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर reels_edits_000 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टिर्री ड्राइवर के मुताबिक उसमें अभी भी 1-2 सीट खाली है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक काम करो, तुम उतर जाओ और एक बैठा लो। तीसरे यूजर ने लिखा- दो चार कुर्सी छत पर भी लगा लो। चौथे यूजर ने लिखा- फिर बोलेंगे कि पुलिस मारती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- अभी तो छत पर भी जगह बची है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Gen-Z आखिर Gen-Z ही रहेंगे, नेपाल में भयंकर विरोध के बीच मस्ती करते दिखे प्रदर्शनकारी
लड़की के एक फैसले ने घरवालों की आंखों में ला दिए खुशी के आंसू, Video हो रहा है वायरल




